Budaun Road Accident: यूपी के बदायूं (Budaun) के मुजरिया (Muzaria) थाना क्षेत्र में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया. यह दुर्घटना दिल्ली हाईवे पर मुजरिया गांव के पास सुबह करीब सात बजे हुई, जब एक ट्रैक्टर ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में टेंपो में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार लोगों को हल्की चोटें आईं. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया.
Read More: Diwali 2024: देशभर में दिवाली का उल्लास…CM Yogi समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं…
दिवाली मनाने घर लौट रहे थे टेंपो सवार
मिली जानकारी के अनुसार, टेंपो में सवार लोग नोएडा (Noida) में काम करते थे और दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे. इसके लिए उन्होंने टेंपो बुक किया था. सुबह करीब सात बजे उनका टेंपो मुजरिया गांव के समीप पहुंचा था, तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे एक ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसी बीच, पीछे से आ रही एक कार भी इस घटना की चपेट में आ गई और डिवाइडर से टकरा गई.
मौके पर मची अफरा-तफरी
आपको बता दे कि, ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए, और मौके पर मौजूद लोगों ने चीख-पुकार मचाई. आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था.
मृतकों और घायलों की पहचान
इस दुर्घटना में मरने वालों में पाया गया कि इसमें पाना देवी, सुषमा, कन्हई, अतुल, शीनू और कार्तिक शामिल हैं. वहीं, घायलों में कप्तान सिंह, टेंपो चालक मनोज, मेघ सिंह, धर्मवीर, और अमन का नाम है. हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (District Magistrate) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज के संबंध में चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस ने घटना के बाद ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
Read More: Diwali 2024: पूरे देश में मनाया जा रहा दिवाली का पर्व…जानिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त