Jaunpur Loksabha Seat2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का ऐलान हो चुका है.18वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की घड़ी भी नजदीक आ गई है. सभी राजनीतिक दल के स्टार प्रचार धुंआधार रैलियां और जनसभाएं करते हुए दिखाई दे रहे है. हर रोज चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होता हुआ दिखाई दे रहा है. सभी दलों की नजरें यूपी पर टिकी हुई हुई है. यूपी में इस समय जौनपुर सबसे हॉट सीट बनी हुई है.
इस सीट को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है. :जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की सजा होने से भले ही उनके अरमानों पर पानी फिर गया हो,लेकिन जेल में रहते हुए पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने के दांव ने सभी पार्टियों की हलचल को बढ़ा दिया है. बता दे कि बसा ने इस सीट पर अपना कब्जा बनाए रखने के लिए धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
Read More: Radhika Merchant के ब्राइडल शॉवर में दिखा गर्ल्स गैंग,राजकुमारी की तरह दिखी Bride to Be
भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती!
धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी के चुनावी मैदान में आने से भाजपा के लिए अब पूर्वांचल की जौनपुर लोकसभा सीट काफी चुनौती पूर्ण हो गई है. इस बार इस सीट पर मुकाबला बहुत ही दिलचस्प हो गया है. मुकाबला दिलचस्प है और देश की नजरें भी इसी राज्य पर टिकी हुई है. राजनीतिक दलों के बीच सियासी प्रहार की भी शुरुआत हो चुकी है. इस सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है,लेकिन यहां पर हमेशा से ही राजपूतों का दबदबा रहा है.
भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा
वहीं भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए जौनपुर सीट अपने खाते में लाने के लिए महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की आवाज के रूप में पहचाने जाने वाले जौनपुर के मूल निवासी और राजपूत बिरादरी के कृपाशंकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दे कि धनंजय ने कृपा शंकर की उम्मीदवारी घोषित होते ही अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया था. धनंजय को तब झटका लगा जब जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपहरण के मामले में सात साल की सजा सुनाकर जेल भेज दिया.
मायावती ने बदला यूपी का गुणा गणित
बसा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में बहुत बी बड़ा खेला कर दिया है.जौनपुर लोकसभा सीट पर धनंजय सिंह की पत्नी को चुनावी मैदान में उतार कर उन्होंने भाजपा इंडिया गठबंधन की राह को काफी मुश्किल कर दिया है. बीते दिनों पहले तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चिंता में थे,लेकिन मायावती के इस दांव ने भाजपा का भी कुछ ऐसा ही हाल कर दिया है. हफ़्ते भर में मायावती ने यूपी का राजनीतिक गुणा गणित बदल दिया है.
Read more: चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी आज, बन रहे दो शुभ महासंयोग,देखें मुहूर्त और पूजा विधि..