UP NEWS : BSP सुप्रीमो मायावती ने एक अहम फैसला लिया है। उन्होनें अपने बैठक के दौरान BSP के उत्तराधिकारी का ऐलान किया है।वहीं इस बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और अभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया है, जिसके सामने उन्होनें अपने छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने का फैसला लिया है।
Read more : CLAT Result 2024 Declared: आज जारी होगा रिजल्ट , ऐसे करें चेक
मायावती ने किया बड़ा ऐलान
सूत्रों के अनुसार BSP सुप्रीमो मायावती इस बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ पहुंची थी, बता दें कि आकाश को चार राज्यों की जिम्मेदारी मायवती ने सौंपी थी, जहां पिछले सालों में आकाश की सक्रियता पार्टी में बढ़ती रही है, वहीं अगर हम शुरुआत की बात करें तो , शुरुआत में मायावती ने अपने साथ आकाश का परिचय मंचों से करवाया था, मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी को ऑर्डिनेटर जैसा अहम पद दिया था, जिसके बाद आकाश ने दूसरे राज्यों में संगठन की बैठक की और सभाएं की..
राजनीति में एंट्री..
अगर हम आकाश आनंद की राजनीति में आने कि बात करें तो ये साल 2017 में पहली बार एंट्री हुई थी, जहां सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ आकाश आनंद मंच पर दिखे थे। वहीं आकाश पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं, आकाश आनंद के सियासी सफर की बात करें तो वो साल 2017 में राजनीति में आए, मायावती ने 2017 में एक बड़ी रैली कर आकाश आनंद को राजनीति में लॉन्च किया था।