BSP Candidate List: लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान हो चुके है. चौथे चरण मतदान के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरु कर दी है. इस बीच बीएसपी ने आज सुबह लोकसभा चुनाव के लिए अपने दो और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीएसपी ने सूची जारी करते हुए कुशीनगर और देवरिया सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. बसपा उम्मीदवारों की सूची के सामने आते ही स्वामी प्रसाद मौर्य को बड़ा झटका लगा है, बीते कई दिनों से उनके बीएसपी के साथ जाने और कुशीनगर से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी.
Read More: KL Rahul पर बुरी तरह भड़के LSG के मालिक,वीडियो देख क्रिकेट फैंस ने जताई नाराजगी
मायावती ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया झटका
बीते कुछ दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी और बीएसपी के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन आज जब बीएसपी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया तो इन सभी अटकलों पर विराम लग गया. आपको बता दे कि, इससे पहले मंगलवार को ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐलान कर दिया था कि वह कुशीनगर सीट से नौ मई को नामांकन करेंगे.
कुशीनगर और देवरिया से किसे दिया टिकट ?
बीएसपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने कुशीनगर सीट से शुभ नारायण चौहान और देवरिया सीट से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर इंडिया गठबंधन और एनडीए ने पहले ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अब आने वाले दिनों में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सा उम्मीदवार इन दोनों सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर पाएगा.
Read More: ‘आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं,आपका आदेश सिर माथे पे’मायावती के एक्शन पर आकाश आनंद की प्रतिक्रिया