Loksabha Election 2024: देश में पहले चरण के मतदान की तारीख बेहद करीह है. राजनीतिक गलियारों में प्रचार-प्रसार का शोर तेज हो गया है.सत्ता पक्ष से जुड़े नेता जहां एक तरफ मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष भी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर बना हुआ है. इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड पहुंचे.
Read more: दौसा में प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो, बोली ‘किसान का कर्ज माफ नहीं होता’
बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड में सीएम भजनलाल ने बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के साथ तुष्टिकरण के आरोप लगाए. साथ ही भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की बात कही. सीएम भजन लाल शर्मा की चुनावी सभा में बाड़ी के पूर्व विधायक एवं बीजेपी के प्रत्याशी रहे गिर्राज सिंह मलिंगा नदारद रहे.
वहीं, बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की सीएम की सभा में एंट्री हो गई और मंच पर सीएम शर्मा के साथ बैठे नजर आए. बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने मंच से भाषण देकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का बिना नाम लिए उन पर भी हमला बोला. इसके बाद बसपा विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांगे.
बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की हुई एंट्री
सीएम भजन लाल शर्मा ने भाषण शुरू किया, तो कुछ देर बाद लोग उठकर जाने लगे. इसी दौरान बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने सीएम के भाषण को बीच में रोक कर लोगों की भीड़ को रोकने के लिए भगवान महादेव की सौगंध दी. उन्होंने कहा कि महादेव की सौगंध आप हिंदू हो तो बैठ जाए. इसके बावजूद लोगों की भीड़ धीरे-धीरे सभा से निकल गई. बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा की सभा में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता गिर्राज सिंह मलिंगा के शामिल नहीं होने से जिले की राजनीति में फिर एक बार भूचाल देखने को मिला है.
सीएम भजन लाल शर्मा की चुनावी सभा में बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की एंट्री ने धौलपुर की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है. आपको बता दे कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता गिर्राज सिंह मलिंगा और बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं और दोनों नेताओं ने अभी तक मंच पर एक साथ शिरकत नहीं की है.
Read more: यूपी के मुजफ्फरनगर पहुंचे हरियाणा के सीएम,BJP प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट