Ambedkar Row: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के माफी ना मांगने पर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने की चुनौती दी है।अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र में सदन में संविधान पर चर्चा के दौरान बाबा साहेब पर टिप्पणी की जिसका विरोध कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल कर रहे हैं इसी कड़ी में मायावती (Mayawati) ने अब अपना विरोध जताया है।
गृह मंत्री के खिलाफ बसपा के देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,देश के दलित,वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान व मानवीय हकूक के लिए अति मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के रुप में असली ग्रंथ के रचयिता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) भगवान की तरह परमपूजनीय हैं उनका अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत पहुंचाता है।
24 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगा धरना प्रदर्शन
मायावती (Mayawati) ने आगे पोस्ट में लिखा,ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में इनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग काफी उद्वेलित,आक्रोशित व आंदोलित हैं अंबेडकरवादी बीएसपी ने इस क्रम में उनसे बयान वापस लेने व पश्चाताप करने की मांग की है जिस पर अभी तक अमल नहीं किया जा रहा है।ऐसे में मांग पूरी न होने पर फिर पूरे देश में आवाज उठाने की बात बीएसपी द्वारा की गई इसलिए अब पार्टी ने अपनी इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है।24 दिसंबर को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्णत: शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Read More: Atul Subhash आत्महत्या मामले में मां ने SC में दायर की याचिका, पोते की कस्टडी की हो रही कानूनी लड़ाई
राहुल गांधी की नीली टीशर्ट का विरोध
वहीं मायावती (Mayawati) ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) पर अमित शाह (Amit Shah) की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नीली टीशर्ट पहनने पर भी अपनी आपत्ति जताई है।बसपा सुप्रीमो ने इसको राहुल गांधी की सस्ती राजनीति बताया और लिखा,संविधान को जगह-जगह लहराना और नीले रंग की टीशर्ट पहनना आदि दिखावे की सस्ती राजनीति है यह सब करने के पहले सत्ता व विपक्ष दोनों को अपने दिल में पड़े संकीर्णता,जातिवाद एवं द्वेष आदि के कालेपन के साफ करके पाक साफ करना होगा तभी इन वर्गों का व देश का भी सही हित संभव है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों पर साधा निशाना
मायावती (Mayawati) ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर के प्रति दिल से सम्मान नहीं करना व उनके अनुनाइयों के विरुद्ध अन्याय-अत्याचार तथा इनको संवैधानिक व कानूनी हक देने के बजाय छीनने में भी यह पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं इसको लेकर सत्ता व विपक्ष के बीच जारी तकरार केवल वोट के स्वार्थ की राजनीति है। पार्टियां अगर बाबा साहेब का दिल से आदर-सम्मान नहीं कर सकती हैं तो उनका अनादर भी न करें. बाबा साहेब के कारण एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले उसी दिन उन्हें सात जन्मों का स्वर्ग भी मिल गया है.
Read More: Meerut में Pandit Pradeep Mishra की कथा के दौरान भगदड़, कई लोग दबे