BRS Leader K. Kavitha :दिल्ली सरकार की आबकारी नीति घोटाले मामले में बीआरएस नेता के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.सीबीआई की गिरफ्त में के कविता के लिए कोर्ट से सीबीआई ने न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने आज बीआरएस नेता को बड़ा झटका देते हुए 23 अप्रैल तक उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।हाल ही में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था सीबीआई की कस्टडी खत्म होने के बाद उन्हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
Read more : Kota के हॉस्टल की बिल्डिंग में बड़ा हादसा,लगी आग, कई छात्र जख्मी…
23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

आपको बता दें कि,के कविता की कोर्ट ने ये न्यायिक हिरासत सीबीआई केस में दी है जहां सीबीआई ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी थी.सीबीआई की कस्टडी खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.ईडी के बाद सीबीआई ने 12 अप्रैल को के.कविता को गिरफ्तार किया था.इसके बाद शुक्रवार को सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया,कोर्ट ने के.कविता को 15 अप्रैल तक की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था.इससे पहले तक वो न्यायिक हिरासत में थी।
Read more :Manoj Tiwari के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे kanhaiya kumar,कांग्रेस ने जारी की नई सूची
के.कविता ने शरथ रेड्डी को धमकाया था-CBI

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के.कविता को ईडी की टीम ने पिछले महीने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.जिसके बाद सीबीआई ने विशेष अदालत को बताया कि,के.कविता ने शरथ रेड्डी को धमकाया कि दिल्ली में ठेके को हासिल करने के लिए उन्हें 25 करोड़ का भुगतान करें,अगर उन्होंने इस शर्त को पूरा नहीं किया तो तेलंगाना और दिल्ली में उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.सीबीआई ने कोर्ट में ये भी बताया कि,के.कविता के कहने पर ही शरथ रेड्डी दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल हुए थे।
Read more :Rohit Sharma के शतक के बावजूद मिली हार,CSK ने दी MI को 20 रनों से मात..
भाजपा पर फिर साधा निशाना

वहीं शराब घोटाला मामले में 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर बीआरएस नेता के.कविता ने एक बार फिर से भाजपा को अपने निशाने पर लिया और कहा कि,ये सीबीआई की हिरासत नहीं है,ये भाजपा की हिरासत है.भाजपा बाहर जो बोल रही है अंदर से सीबीआई वही पूछ रही है…वो बार-बार 2 साल मांग रही है इसमें कोई नई बात नहीं है।