नवादा संवाददाता : Anil Sharma
नवादा : नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एकनार गांव में मामूली विवाद को लेकर जीजा ने अपने साला की हत्या कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान जीसी एकनार गांव निवासी स्वर्गीय बालेश्वर मांझी के 52 वर्षीय पुत्र कारू मांझी के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि कारू मांझी का बकरी जीजा के खेत में चला गया।

इसी को लेकर जीजा और साल में विवाद हुआ। जिसके बाद जीजा ने लोहे के रड से साला के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Read more : इस तरह मनाए इंटरनेशनल डॉग डे..
कला संस्कृति विभाग के मंत्री जितेंद्र राय पहुंचे नवादा
नवादा संवाददाता : Anil Sharma
नवादा : नवादा कला संस्कृति विभाग के मंत्री जितेंद्र राय आज नवादा पहुंचे नवादा नगर भवन में उन्होंने आज फिल्म फेस्टिवल का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया उनके साथ रहे गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान बता दे की आज नवादा के नगर भवन में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा गया फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई कलाकार और निर्देशक भी पहुंचे थे।

शॉल और मेमेंटो देकर किया सम्मानित

फिल्म फेस्टिवल में फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर ट्रेसी अन्न चैपल, एक्टर अमरिंदर मिश्रा, और अन्य कई कलाकार मौजूद थे बताते चले की नवादा के नगर भवन में फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्ट ट्रेसी अन्न चैपल अमेरिका से आई हुई थी 90 के दशक में एक सीरियल बहुत ही लोगों को पसंद आया करता था वह था चंद्रकांता, चंद्रकांता सीरियल में यक्कू डायलॉग से प्रसिद्ध डायलॉग से प्रसिद्ध अमरेंद्र मिश्रा भी पहुंचे थे जितने भी डायरेक्ट एक्टर नवादा पहुंचे उन्हें शॉल और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।