Kaiserganj Lok Sabha seat : उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में से एक कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद बृजभषण शरण सिंह को तीसरे चरण के चुनाव से पहले बड़ा झटका लग सकता है.सूत्रों के मुताबिक कैसरगंज से पार्टी मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट को काटकर उनके बेटे करन भूषण सिंह को इस बार चुनावी मैदान में उतरने का मौका दे सकती है.आपको बता दें कि,लोकसभा चुनाव के दो चरण के मतदान 19 और 26 अप्रैल को समाप्त हो गए हैं लेकिन कैसरगंज से बसपा को छोड़कर अब तक किसी दल ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।
Read more : पंजाब किंग्स ने CSK को उसके घर में दी शिकस्त, 7 विकेट से जीता मैच..
3 मई को नामांकन की आखिरी तारीख
3 मई को कैसरगंज लोकसभा सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख है.नामांकन के आखिरी तारीख में अब केवल एक दिन का वक्त बचा है ऐसे में अंतिम दिन बीजेपी के अलावा अन्य सभी दल भी यहां से उम्मीदवार का ऐलान कर सकते हैं.सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान की टिकट को लेकर बृजभूषण शरण सिंह से फोन पर बातचीत हुई है.बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करन भूषण सिंह को टिकट मिलने की अटकलें इस वजह से भी तेज हैं क्योंकि उनके बड़े बेटे प्रतीक पहले ही बीजेपी से विधायक हैं।
Read more : Etawah मासूम बेटे को गोद में लेकर ट्रेन के आगे कूदी शिक्षिका,घटना देख यात्रियों का दहला दिल
महिला पहलवानों ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
बताया जा रहा है कि,जल्द ही पार्टी की ओर से इस बात की औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी.बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.जिस पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है….दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ 6 महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित मामले में ‘आरोप तय’ करने पर आदेश सुनाने के लिए 7 मई, 2024 की तारीख तय की है.हालांकि सांसद बृजभूषण सिंह ने पहलवानों की ओर से लगाए गए अपने ऊपर सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
Read more : दिल्ली LG का बड़ा एक्शन, महिला आयोग से 223 कर्मचारियों की छुट्टी,जानें वजह..
2019 में कैसरगंज से दर्ज की थी जीत
कैसरगंज लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है.20 मई को पांचवे चरण का मतदान है इससे पहले बीजेपी 3 मई के नामांकन की आखिरी तारीख से पहले उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है.2019 के लोकसभा चुनाव में बृजभषण ने इस सीट पर बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवार को मात दी थी।