Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की सियासत के बीच एक बड़ा हमला बोला है। बृजभूषण ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लेते हुए कहा कि हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों के सम्मान को दांव पर लगा दिया है और इस बात को आने वाला कल माफ नहीं करेगा। उन्होंने महाभारत की द्रौपदी को दांव पर रखकर खेला गया जुआ का उदाहरण देते हुए इसे वर्तमान स्थिति से जोड़ा।
‘आने वाला कल माफ नहीं करेगा’:बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “महाभारत में द्रौपदी को दांव पर लगाकर पांडवों ने जुआ खेला था और हार गए थे। आज तक देश पांडवों को उस हार के लिए माफ नहीं कर पाया है। इसी तरह, हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों के सम्मान को दांव पर लगाकर जो खेल खेला है, उस बात को भी आने वाला कल माफ नहीं करेगा।” यह बयान हरियाणा में राजनीतिक गरमा-गर्मी के बीच आया है, जहां बृजभूषण की टिप्पणियों ने सियासी माहौल को और भी गर्म कर दिया है।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को भी राजनीति से प्रेरित करार दिया। उन्होंने कहा कि ये आरोप बिना सबूत के लगाए गए हैं और कांग्रेस ने इस मुद्दे को अपनी राजनीतिक लाभ के लिए उठाया है। बृजभूषण ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की कांग्रेस में शामिल होने को लेकर भी टिप्पणी की और इसे उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुष्टि मानते हुए कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक खेल है।
Read more: Rahul Gandhi US Visit: टेक्सास यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी और आरएसएस पर जमकर बरसे राहुल गांधी
हरियाणा की जनता को संबोधित करते हुए भावुक हुए बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा की जनता से अपील की है कि वे राजनीतिक खेल के खिलाफ सजग रहें और किसी भी स्थिति में बहन-बेटियों के सम्मान की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि “हरियाणा की जनता इस राजनीति को देख रही है और इस प्रकार की राजनीति करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी।” बृजभूषण ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि वे हरियाणा में बार-बार जाते हैं और जरूरत पड़ी तो फिर से जाएंगे।
Read more: Surat में गणेश पंडाल पर पथराव! दो समुदायों के बीच जमकर हुआ बवाल, बड़ी हिंसा के बाद 27 लोग गिरफ्तार
कांग्रेस और भाजपा के बीच की पुरानी अदावत जारी
बृजभूषण ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि कांग्रेस का हमेशा उनके परिवार के साथ विवाद रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि जब उनका घर गिराया गया था और उनके खिलाफ मुकदमे लगाए गए थे, तब भी कांग्रेस की सरकार थी। बृजभूषण ने अपने परिवार के कांग्रेस से जुड़े होने का भी उल्लेख किया और कहा कि इस पार्टी की वजह से उनके साथ हमेशा संघर्ष रहा है।
बृजभूषण शरण सिंह के बयानों ने हरियाणा में राजनीतिक माहौल को और भी गरम कर दिया है। उनके आरोप और टिप्पणियां इस बात को संकेत करती हैं कि आगामी चुनावी अभियान में राजनीतिक दलों के बीच तीखी नोकझोंक जारी रहेगी। विशेषकर हुड्डा परिवार और कांग्रेस के खिलाफ बृजभूषण की टिप्पणियां आगामी चुनावी परिणामों को प्रभावित कर सकती हैं। बृजभूषण शरण सिंह का हमला हरियाणा की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है। उनके आरोपों और टिप्पणियों ने राजनीति के भीतर एक नई हलचल पैदा की है, जो चुनावी मुकाबले को और भी दिलचस्प बना सकती है।