Reporter-Gaurav Saxena
सहारनपुर: डीआईजी अजय कुमार साहनी एवं एसएसपी विपिन ताड़ा के मार्गदर्शन व एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा के कुशल नेतृत्व में यातायात नियमों का उलंघन करना व ड्रंक एंड ड्राइव, अवैध वाहनों के संचालन और अवैध अतिक्रमण पार्किंग करने वाले चालकों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, पिछले कुछ दिनों से चेकिंग अभियान काफी तेजी के साथ चल रहा है, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की जा रही है,
वही आधी रात के बाद होने वाली नशे की लत वाले ड्राइवरों से जुड़े सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से शहर की यातायात पुलिस ने देर रात चैकिंग अभियान चलाकर नशेड़ी वाहन चालकों की जांच की, इसी क्रम में बुधवार को टीआई सुधीर कुमार ने पुलिस टीम के साथ नगर में जगह जगह अभियान चलाकर यातायात नियमों को तांक पर चलने वाले वाहन चालकों पर बड़ी कार्यवाही की है, जांच के क्रम में दो पहिया, तीन पहिया वाहन एवं अन्य सभी वाहनों की सघन जांच की गई,
इस दौरान वाहनों के आवश्यक कागजात, हेलमेट के अलावे डिक्की की सघन तलाशी ली गयी, इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा, अभियान को लेकर पुलिस जनपद में जगह-जगह चेकिंग कर रहीं है, लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बड़े वाहनों से लेकर बाइक का चालान भी किया गया, यातायात प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि नगर के आस-पास के मार्ग पर चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाकर चलने की हिदायत दी जा रही है,
बिना कागज़ के सड़क पर दौड़ने वाले तीन पहिया वाहन पर कार्रवाई की जा रहीं है, बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी गई, बाइक पर तीन सवारी करने वालों से जुर्माना लगाया गया, कम उम्र के बच्चों को बाइक न चलाने की हिदायत दी गई, इस कार्रवाई में नगर के मुख्य मार्गों पर अनियमित तरिके से वाहन खड़ा करने व सवारी भरने उतारने वाले वाहन चालकों को भी हिदायत दी, वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने से आप सुरक्षित रहते हैं, कभी भी कोई अनहोनी होने पर सिर में चोट लगने से ही मौत होती है, इसलिए वाहन चलाते समय सुरक्षा कवच जरूरी है, मनुष्य का जीवन अनमोल होता है, आप खुद सुरक्षित रहेगें तभी किसी को सुरक्षित रहने की सलाह दे सकते हैं, आज की कार्यवाही में 259 वाहनों का चालान किया गया, सभी वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।