Bharat Jodo Nyay Yatra News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरु हुई थी जो 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.कांग्रेस की ये यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 67 दिनों में 6 हजार 713 किमी की दूरी तय करेगी.ऐसे में मणिपुर से शुरु हुई कांग्रेस की ये यात्रा पश्चिम बंगाल में पहुंचने के साथ ही दो दिनों के लिए थम गई.यात्रा को बीच में रोककर राहुल गांधी दिल्ली वापस लौट गए हैं.बताया जा रहा है कि,राहुल गांधी को उनकी मां सोनिया गांधी ने तत्काल बातचीत के लिए बुलाया था इसलिए वो यात्रा के बीच में पश्चिम बंगाल से दिल्ली वापस लौट गए हैं।
Read more : Mathura: मंद बुद्धि पति का फायदा उठाकर जेठ ने किया बहू से दुराचार
दो दिनों के लिए रुकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता शुभांकर सरकार ने बताया है कि,राहुल गांधी एक विशेष उड़ान से अलीपुरद्वार के हासीमारा हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए गुरुवार को रवाना हुए,उन्हें कुछ जरूरी काम था इसलिए वो वापस दिल्ली लौट गए हैं।कांग्रेस नेता ने बताया कि,अवकाश के बाद यात्रा 28 जनवरी को फिर से शुरू होगी.राहुल गांधी तब तक पश्चिम बंगाल वापस आ जाएंगे और यात्रा में शामिल होंगे. अवकाश के बाद यात्रा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी,अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिलों से होकर गुजरेगी।
Read more : 51 इंच की लंबाई,बाल सुलभ छवि और मुस्कान उभर कर आई! कुछ इस तरह बालकराम की गढ़ी गई आंखे..
यात्रा रोककर राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली
कांग्रेस नेता का कहना है कि,ये पहले से ही तय था बंगाल में यात्रा के प्रवेश करने के बाद 25 और 26 जनवरी को यात्रा स्थगित रहेगी इसलिए भी यात्रा को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार विराम दिया गया है.भले कांग्रेस नेता कुछ भी कहें लेकिन ये जगजाहिर है कि,जब से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तभी से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा तमाम कांग्रेस नेता टीएमसी को साधने में जुटे हैं.कांग्रेस नेताओं का कहना है कि,ममता बनर्जी गठबंधन की अहम नेता हैं उनके बिना गठबंधन अधूरा है।
Read more : Honeymoon के लिए… की जगह ले गया अयोध्या, पत्नी ने डाली तलाक की अर्जी..
इंडिया गठबंधन में शुरू हुई फूट पड़ना
वहीं दूसरी ओर पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी साफ कर दिया है कि,वो सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और चुनाव में जीत दर्ज करेगी.आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के फैसले के बाद इंडिया गठबंधन में टूट की आशंका बढ़ गई है।बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर उपजे गतिरोध के बाद कांग्रेस नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गई है.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि,उनकी पार्टी को उम्मीद है कि,तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा।पश्चिम बंगाल और पंजाब के बाद अब बिहार में नीतीश कुमार के बदले-बदले रुख के बाद महागठबंधन में फूट पड़ने की आशंकाएं तेज हो गई हैं।