UP Politics: उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तनाव की खबरें राजनीतिक गलियारों में इस समय सुर्खियों है. यूपी में बीजेपी इस समय सियासी संकट से जूझ रही है. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के चलते पार्टी पहले से ही बैकफुट पर थी और अब दो दिग्गजों के बीच तनाव ने पार्टी की अंदरुनी कलह को उजागर कर दिया है. ये अंदरुनी कलह उस समय और भी ज्यादा चरम पर तब आई जब 14 जुलाई 2024 को लखनऊ में बैठक चल रही थी..और इस दौरान सीएम योगी को उनके ही मंत्रिमंडल के कुछ लोगों ने टार्गेट करने की कोशिश की.
Read More: Sri Lanka दौरे के लिए Gautam Gambhir के नेतृत्व में नए चेहरों की एंट्री,Team India की तैयारी शुरू
अखिलेश यादव के ऑफर पर ब्रजेश पाठक का जवाब
बताते चले कि इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad) ने जो बातें कहीं वो एक तरह से सीएम योगी को चैलेंज थीं. केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़े होने की बात कही. फिर क्या था इस बात का विपक्ष पूरी तरह से फायदा उठाने की कोशिश करने लगे. इसी पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केशव मौर्य को एक प्रस्ताव दिया है जिसमें उन्होंने 100 विधायक लाकर सरकार बनाने की बात की है. अब इस प्रस्ताव पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे बकवास करार दिया है.
Read More: Assam मंत्रिमंडल ने मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम 1935 को रद्द करने के विधेयक को दी मंजूरी
ब्रजेश पाठक ने संस्था की सराहना की
दरअसल, ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) गुरुवार को महोबा जिले के धवर्रा गांव में आयोजित “समृद्ध किसान, समृद्ध बुंदेलखंड” कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम का आयोजन गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास संस्था द्वारा किया गया था. इस मौके पर ब्रजेश पाठक ने एक सचल अस्पताल का उद्घाटन किया और आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र का निरीक्षण किया, जो स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी स्थिति को जानने के लिए स्थापित किया गया है. उन्होंने संस्था की सराहना की और कहा कि यह संस्था प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार काम कर रही है.
Read More: Muzaffarnagar: ढाबे से मुस्लिम कर्मचारियों को नौकरी से निकाला,होटल मालिक ने पुलिस पर लगाए आरोप
मानसून ऑफर को बकवास बताया
जब पत्रकारों ने उनसे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मानसून ऑफर के बारे में सवाल पूछा, तो ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने इस प्रस्ताव को बकवास बताया. उन्होंने इस मुद्दे पर विस्तार से बात करने से बचते हुए सीधे जवाब देने से इंकार कर दिया. साथ ही, सत्ता में अंतर्कलह पर भी उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. इसके अलावा, जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा बीजेपी पर किए गए तंज के संदर्भ में सवाल किया गया, तो ब्रजेश पाठक ने इस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुप्पी साधे रखी.
Read More: Uttar Pradesh में सामूहिक विवाह योजना के लिए नए दिशा-निर्देश, जिलाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य