Braj Mandal Yatra :पिछले साल हरियाणा के नूंह में कावड़ यात्रा के दौरान भारी बवाल देखने को मिला था। जिसको लेकर इस बार सरकार अलर्ट हो गई है। वहीं अब इस साल हरियाणा सरकार पहले ही सतर्क नजर आ रही है। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस सर्विस को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।
वहीं भीड़ वाले इलाकों खासकर धार्मिक स्थानों के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस-फोर्स तैनात कर दी गई है।इसी के साथ सोमवार 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए नूंह पुलिस की रुट डाईवर्ट बारे विशेष एडवाईजरी जारी की है।। दरअसल बता दें कि पिछले साल इसी यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा हो गई थी। जिसमें मौत से लेकर करोड़ों का नुकसान हुआ था।
नूंह नल्हड़ महादेव मंदिर पर तैनात फोर्स
बता दें कि कल 22 जुलाई सोमवार को नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नूंह में नल्हड़ महादेव मंदिर पर निकलेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। नल्हड़ महादेव मंदिर पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं मंदिर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर चैंकिग के बाद ही परमिशन दी जाएगी। इतना ही नहीं ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का जिला नूंह में प्रवेश नहीं करेंगे। इसके लिए एडवाइजरी की गई है।
Read more :Baba Ramdev ने कांवड़ रूट पर दुकानों के मालिक नाम के आदेश का किया समर्थन, विरोध को बताया राजनीतिक
नूंह में SMS भेजने पर भी पाबंदी
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के एक आदेश के अनुसार, जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगी। आदेश में कहा गया है कि नूंह जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति और सौहार्द में खलल पैदा होने की आशंका है। ऐसे में इंटरनेट पर रोक लगाई गई है। यह पाबंदी वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए किया गया।
Read more :Kedarnath में बड़ा हादसा; यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आए 5 तीर्थयात्री, 3 की मौत
चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक जिन भारी वाहनों को सोहना/गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाना है वो वाहन चालक वाया के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं। जिन भारी वाहनों को तावडू से अलवर की तरफ जाना हैं वो भारी वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं।
Read more :Chirag Paswan ने की जाति जनगणना की वकालत, लेकिन डेटा सार्वजनिक करने पर जताई चिंता
जिले में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
इस बीच, नूंह पुलिस ने कहा कि यात्रा सुचारू रूप से चले, इसे सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।