विधानसभा चुनाव: राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है, जिसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता तक जश्न मना रहे हैं.कांग्रेस को तीन राज्यों में मिली हार के बाद एक तरफ जहां कांग्रेस में हार के कारणों को जानने के लिए मंथन किया जा रहा है तो वहीं जीत के बाद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री के नाम पर गहन चर्चा में जुटा हुआ है।
read more: Murder of gangster Aman Singh: गैंगेस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या, झारखंड HC ने लिया संज्ञान
CM पद की दौड़ में वसुंधरा राजे सबसे आगे
राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी चर्चा दिल्ली तक की जा रही है.हालांकि मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर अभी नहीं लगी है लेकिन कयासों का दौर लगातार जारी है और बात अगर राजस्थान की करें तो यहां सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम चल रहा है इसके अलवा मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान अगले मुख्यमंत्री होंगे की नहीं इस पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।
राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह ने विधायकों से मुलाकात की
राजस्थान में वसुंधरा राजे के अलावा ओम माथुर,ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का भी नाम चर्चा में है.राजस्थान में बीजेपी प्रभारी अरूण सिंह ने विधायकों से मुलाकात की है इस मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि,मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान संसदीय बोर्ड तय करेगा।बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां भी कई प्रमुख नाम सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि 35 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
पूर्व CM रमन सिंह भी दौड़ में शामिल
छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे है इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव,सरोज पांडे,रेणुका सिंह और ओपी चौधरी भी इस रेस में शामिल हैं.हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी किसी की ओर से सीएम पद की दावेदारी की खबरें सामने नहीं आई हैं लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि,रेणुका सिंह और पूर्व सीएम रमन सिंह सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन नाम पर अंतिम मुहर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से ही लगाई जाएगी।
read more: छुट्टा पशुओं के पकड़ने की गति अत्यंत धीमी, मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने जताई नाराजगी…
MP की कमान फिर संभालेंगे शिवराज सिंह!
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे आगे है लेकिन इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरेंद्र सिंह तोमर,प्रह्रलाद पटेल भी सीएम पद की रेस में हैं।जाहिर है एमपी में चुनाव जीतने का श्रेय शिवराज सिंह चौहान को मिल रहा है हालांकि मध्य प्रदेश में सीएम पद के लिए कोई नेता इतना सक्रिय नजर नहीं आ रहा है खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान से जब इससे संबंधित सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि,वो सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता हैं,पार्टी उन्हें जो भूमिका देगी उसे वो निभाएंगे मुख्यमंत्री का नाम पार्टी आलाकमान तय करेगा।