Bollywood: हाल ही में रिलीज़ हुई रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की ‘वेट्टैयन’ को 9 दिन बीत चुके हैं। लेकिन, इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह रफ्तार की उम्मीद फैन्स को थी, उसमें ये असफल रही है। आपको बता दे कि 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 50 करोड़ के बजट में बनी ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों के सामने फीकी है।
Read More: ‘अगर आपको भी काम करके ज्यादा होती है, थकान तो खाए इन बीजों को मिलेगी राहत!
शुरुआत की कमाई
आपको बता दे कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।जिसने 31.7 करोड़ रुपये की अच्छी शुरुआत की, लेकिन देखते ही देखते 9 दिनों के भीतर ये गिरकर एकदम नीचे आ गई।
चार दिनों के बाद फिर बढ़ी कमाई
‘वेट्टैयन’ ने पहले हफ्ते में बहुत अच्छी कमाई की थी। इसका सफर 31.7 करोड़ से शुरू हुआ था फिर अगले दिन 24 करोड़ और फिर 26.75 करोड़ पर पहुंचा। इसके बाद रविवार को फिल्म ने 22.3 करोड़ की कमाई की। इस चार दिनों में फिल्म ने ऐसा कलेक्शन फिर नहीं देखा। क्योंकि सोमवार से -74 की गिरावट जो शुरू हुई, वो लगातार गिरती ही चली गई है।
Read More: Vadodara News: 300 लोगों की भीड़ ने चोरी के शक में दो युवकों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत
कुल 218.65 करोड़ की कमाई
एक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9वें दिन 2.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। आपकी बता दे कि करीब 160 करोड़ के बजट नें बनी ये फिल्म देसी बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 124.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वहीं 9 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो फिल्म ने 218.65 करोड़ की कमाई कर ली हैl 9 दिनों में विदेशों में फिल्म ने 73.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जबकि इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन के नाम पर फिल्म ने 145.65 करोड़ की कमाई की है।
बात करें ‘देवरा पार्ट1’ के बम्पर शुरुआत की
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर है फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ ने तो फिल्म ने 82.5 की बम्पर शुरुआत की थी। लेकिन, इस आंकड़े के बावजूद भी 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अब तक ‘स्त्री 2’ की आधी कमाई भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई है। याद दिला दें कि ‘स्त्री 2’ जो केवल 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म थी, देसी बॉक्स ऑफिस पर करीब 597 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
Read More: ‘खुशी कपूर बिल्कुल लगती है अपनी मां जैसी, अपनी ब्यूटी और स्टाइल से एक्ट्रेस हुई फेमस!
281.65 करोड़ की कमाई
‘देवरा: पार्ट 1’ ने 22वें दिन 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की है और कुल मिलाकर इसने देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 281.65 करोड़ की कमाई की है। वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 412.00 करोड़ की कमाई कर ली है। विदेशों में फिल्म ने 78.85 करोड़ का कलेक्शन पूरा किया है और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये 333.15 करोड़ के करीब पहुंची है।