Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव के लिए महायुति में सीटों को लेकर एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना,अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और बीजेपी के बीच आपसी सहमति नहीं बन पा रही है।राज्य की 288 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है इसके साथ ही एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने 45 और अजित पवार की एनसीपी ने 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
288 में से 182 सीटों पर महायुति की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है और अब 106 सीटों को लेकर पेंच फंसा है इनमें से कुछ ऐसी सीटें हैं जहां तीनों दल अपने उम्मीदवार उतारना चाहते हैं इसी को लेकर आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) भी बैठक में शामिल होंगे।
सीटों पर फंसे पेंच को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बैठक के लिए आज दोपहर में दिल्ली पहुंचेंगे जहां महायुति नेताओं के साथ एक अहम बैठक होगी बैठक में सीटों को लेकर सभी दलों के बीच सहमति बनाने की कोशिश होगी जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है बची सीटों पर आज महायुति उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है।वहीं चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है जिसमें 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ उतारा उम्मीदवार
शिवसेना यूबीटी ने 65 उम्मीदवारों में से उन सभी विधायकों को इस बार भी चुनाव लड़ने का मौका दिया है जिन्होंने एकनाथ शिंदे के साथ बगावत के बावजूद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का साथ दिया था उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है जो इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है।राज्य की कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बन गई है यहां उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सामने ऐसे उम्मीदवार का ऐलान किया है जिससे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए चुनाव चुनौती बन गया है।
केदार दिघे को दिया चुनाव लड़ने का मौका
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने केदार दिघे को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है केदार दिघे आनंद दिघे के भतीजे हैं जिनको एकनाथ शिंदे अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं आनंद दिघे बाला साहेब ठाकरे के बेहद करीबी थे।महाराष्ट्र (Maharashtra) में 20 नवंबर को 288 सीटों पर एक चरण में चुनाव होना है चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Read More: Road Accident: उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भीषण सड़क हादसे, 8 लोगों की मौत