Sitapur School Sita Bal Vidya Mandir Inter College: यूपी बोर्ड रीक्षा का रिजल्ट आने के बाद सीतापुर और खासतौर से यहां का एक स्कूल सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चर्चा में आ गया है। जहां 10वीं और 12वीं के एग्जाम में इसी स्कूल के छात्रों ने यूपी में टॉप किया है। 12वीं में शुभम वर्मा 500 में से 489 अंक लाकर टॉपर बने हैं तो वहीं 10वीं में प्राची निगम ने 98.50% अंक के साथ टॉप किया है।
वहीं रिजल्ट आने के बाद से जहां समाज के कुछ लोगों उनके चेहरे पर बालों को लेकर ट्रोल कर रहें है , तो वहीं तमाम लोग प्राची के समर्थन में खड़े है, साथ ही ट्रोलर्स को उन्हीं की भाषा में जवाब भी दिया जा रहा है।इस बीच प्राची निगम के सपोर्ट में बॉम्बे शेविंग कंपनी की तरफ से उठाए कदम पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बड़े स्तर पर प्रतिक्रिया दी है।
Read more : दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 10 रनों से हराया..
कई यूजर्स ने कंपनी को ट्रोल किया
दरअलस शेविंग कंपनी के ‘never get bullied campaign’ में प्राची निगम के नाम का इस्तेमाल किया गया था, जिन्हें अपने चेहरे के बालों को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। वहीं गंदे और असभ्य कमेंट पर इंटरनेट यूजर्स ने तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिन्होंने महिलाओं पर थोपे गए मनमाने सौंदर्य मानकों की निंदा की। कुछ दिनों बाद, बॉम्बे शेविंग कंपनी ने एक अखबार के पहले पन्ने पर प्राची के सपोर्ट में एक विज्ञापन पब्लिश करवाया। यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और कई यूजर्स ने कंपनी को ट्रोल भी किया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्राची से “कंपनी पर मुकदमा” करने के लिए कहा है।
Read more : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अरविंदर सिंह लवली ने छोड़ा हाथ का साथ..
क्या लिखा था इस विज्ञापन में..
आपको बता दें कि इस विज्ञापन में प्राची निगम के लिए एक संदेश दिखाया गया था, जिसमें कहा गया था, “प्रिय प्राची, वे आज आपके बालों को ट्रोल कर रहे हैं, वे कल आपके A.I.R. (ऑल इंडिया रैंक) की तारीफ करेंगे।” हालांकि, विज्ञापन की आखिरी वाली लाइन पर विवाद हो गया। जिसमें लिखा था, “हमें उम्मीद है कि आप कभी भी हमारे रेजर का उपयोग करने के लिए परेशान नहीं होंगी।”
Read more : महादेव बेटिंग ऐप केस में मुंबई पुलिस का एक्शन,हिरासत में लिए गए एक्टर साहिल खान..
CEO ने भी किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
LinkeDin पर बॉम्बे शेविंग कंपनी के CEO शांतनु देशपांडे द्वारा विज्ञापन की एक तस्वीर शेयर किए जाने के तुरंत बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी सोचा कि क्या प्राची निगम सहमति के बिना उनके नाम का उपयोग करने के लिए कंपनी पर मुकदमा कर सकती हैं। वहीं इस विज्ञापन के पीछे कंपनी की मंशा के बारे में बताते हुए देशपांडे ने कहा, “एक नौजवान लड़की, जिसने एग्जाम में टॉप किया था, उसके चेहरे के बालों को लेकर इतनी नफरत चौंकाने वाली थी।