Bomb threat : देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बम की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।ऐसे में कई सवाल उठता है कि पिछले कुछ दिनों से इस तरह की घटनाएं क्यों बढ़ गई हैं?। आपको बता दें कि पहले दिल्ली-एनसीआर, जयपुर और फिर कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद अब चंड़ीगढ़ के मेंटल हॉस्पिटल में बम होने की सूचना एक ईमेल के जरिए दी गई है। इस ईमेल में लिखा था कि आपके अस्पताल में बम है और सब मरेंगे।
वहीं बताया जा रहा है कि ईमेल में चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली और रांची के अस्पताल में भी बम होने की बात लिखी गई थी। वहीं सुबह-सुबह आए इस ईमेल से हड़कंप मच गया है।
Read more : इंस्टाग्राम पर 5 बच्चे की मां को हुआ प्यार,पति को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार..
मरीजों और कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल
दरअसल मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को इमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी मिलने के संस्थान में बम होने की सूचना मिलते ही वहां पर मौजूद मरीजों और कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी को अस्पताल से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया और फिर बम की तलाशी के लिए सर्च अभियान चलाया गया। मेल में चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली और रांची के मेंटल अस्पतालों में बम होने की बात कही गई थी।
Read more : अखिलेश यादव ने छोड़ी करहल विधानसभा की सीट, करेंगे केंद्र की राजनीति ..
इंस्टीट्यूट के एक अधिकारी का दावा
सूत्रों के मुताबिक इंस्टीट्यूट के एक अधिकारी का दावा है कि अस्पताल में बम होने की सूचना वाला यही इमेल दिल्ली और दक्षिण भारत के भी कई अस्पतालों को भेजा गया है। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मेंटल हेल्थ इंस्टीच्यूट परिसर की तलाशी ली जा रही है। हर वो संभावित जगह जहां बम प्लांट हो सकता है, उसे खंगाला गया। इसके बावजूद कहीं कुछ नहीं मिला है।
Read more : रामनगरी में ध्वस्त मकानों और दुकानों को लेकर डेटा जारी, जानें किसे कितने पैसे मिले…
मेंटल अस्तपताल में बम होने का इमेल
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर बॉम्ब डिफ्यूजल स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात कर दिया गया है। हॉस्पिटल की डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अपराजिता ने बताया कि सेक्टर 32 स्थित मेंटल अस्तपताल में बम होने का इमेल सुबह मिला था। उस वक्त अस्पताल में मरीज, उनके परिजन और स्टाफ को मिलाकर करीब 100 लोग थे।
Read more : राहुल गांधी का केरल दौरा,मलप्पुरम में किया रोड शो, PM मोदी और शाह पर साधा निशाना
अलर्ट पर अधिकारी
डॉक्टर ने बताया कि सुबह-सुबह हमारे सेंटर पर बम होने का इमेल मिला। यह मेल देश के कई सारे मनोवैज्ञानिक संस्थानों को भेजे गए थे. उसमें बताया गया था आपके संस्थान में बम है. डॉ अपराजिता ने बताया कि हमनें उस मेल को पुलिस को फारवर्ड कर दिया है। मेल में उसे भेजने वाले का नाम नहीं दिख रहा था। यह पर्सनल ईमेल आईडी से भेजा गया मेल था।
Read more : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बेहतरीन तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी
इमेल में लिखा था कि..
डॉक्टर ने बताया कि मेल में चंडीगढ़ मेंटल हॉस्पिटल के अलावा दिल्ली के कुछ अस्पताल और झारखंड के रांची स्थित सीआईपी (सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ साइकेट्री ) का नाम शामिल था। मेल में लिखा था कि हॉस्पिटल में बम है और सब कोई मरेंगे।