सभी एयरलाइन कंपनियों के विमानों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा हैl रविवार 20 अक्टूबर की भी कई विमानों में बम रखने की धमकी दी गई। इसे लेकर एयरलाइंस ने आपातकालीन लैंडिंग प्रोटोकॉल एक्टिव कर दिया।आपको बता दे कि धमकी मिलने के बाद से कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अकासा और विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ताओं ने बताया कि फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
20 से अधिक विमानों में बम की धमकी
दिन रविवार को इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा समेत 20 से अधिक भारतीय विमानों में बम की धमकी मिली। इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह उड़ानों में बम होने की धमकी दी गई। इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि इंडिगो की 6E 58 जेद्दा से मुंबई, 6E87 कोझिकोड से दम्मम, 6E11 दिल्ली से इस्तांबुल, 6E17 मुंबई से इस्तांबुल, 6E133 पुणे से जोधपुर और 6E112 गोवा से अहमदाबाद फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।
Read More: अगर आंखों से दिखता है धुंधला तो ना करें नजरअंदाज, हो सकती ही और भी समस्या!
24 घंटे में दूसरी बार बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
इससे पहले भी एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी , जिसके बाद विमान की अयोध्या एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थीl एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान 24 घंटे में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थीl आपको बता दे कि मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया थाl जिसके बाद विमान की दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थीl
अयोध्या में AIX फ्लाइट पर बम की धमकी वाला फ़ोन
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि , ‘कुछ अन्य संचालकों के साथ एअर इंडिया एक्सप्रेस को एक असत्यापित सोशल मीडिया खाते से धमकी मिलीl जवाब में, सरकार द्वारा नियुक्त बम के खतरे का आकलन वाली समिति के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गएl उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई और सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही विमान को उड़ाने के लिए मंजूरी दी जाएगीl’