Akshay Kumar cast his vote: देश में पांचवे चरण के चुनाव में मतदाता भीषण तपती गर्मी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.देश में मनाए जा रहे लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं का हौंसला और वोट करने का जज्बा देखने लायक है.देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कई बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने सुबह से लाइन में लगकर मतदान किया है.मुंबई में आम नागरिक से लेकर बॉलीवुड के सितारे भी अपना वोट देने के लिए कतार में खड़े दिखाए दे रहे हैं.भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने आज अपना पहला वोट डाला और वहीं राजकुमार राव से लेकर फरहान अख्तर तक बॉलीवुड के कई सितारों ने भी मतदान में हिस्सा लिया।
Read More: 49 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी हुआ मतदान,जानें UP में अभी तक कितना हुआ मतदान ?
कई सितारों ने किया मतदान
बॉलीवुड सेलिब्रिटिज की दीवानगी मतदान में देखकर हर कोई ये कहने को मजबूर है कि,फिल्मी सितारे सिर्फ हमारा मनोरंजन करने के लिए ही नहीं जाने जाते बल्कि वे अपनी देश के प्रति एक नागरिक होने की भी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाते हैं.पांचवें चरण में मायानगरी मुंबई में मतदान हो रहा है, जिसमें कई सितारे अब तक मतदान कर चुके हैं. इस बार के चुनाव में कई सितारे भी राजनीति में अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आ रहे हैं।
बॉलीवुड से राजनीति का सफर
आपको बता दें कि,बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और रामानंद सागर निर्मित हिन्दी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने भी राजनीति में कदम रख दिया है.मुंबई में पांचवे चरण के मतदान में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने मतदान किया है.इसके साथ ही इन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की है।
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म के सितारों ने भी डाला वोट
“मिस्टर एंड मिसेज माही” के सितारे जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं लेकिन सोमवार की सुबह दोनों अपने काम को बीच में छोड़कर मुंबई में लौटे और देश में हो रहे इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया है.वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से निकलते वक्त एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने फैंस से अपील की है कि,वे अपना वोट जरूर दें तो वहीं अभिनेता राजकुमार राव ने भी बताया वो किस प्रकार के बदलाव व सुधार को देखना चाहते हैं।
राजकुमार राव ने कहा,ये हम सबके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है इसलिए मैं सब काम छोड़कर फ्लाइट पकड़कर वापस मुंबई आया हूं.मुझे लगता है कि,हम सबके लिए वोट करना बहुत ही इम्पोर्टेंट है क्योंकि अगर लोग एक पब्लिक फिगर के तौर पर हमसे इन्फ्लुएंस होते हैं तो हम उन्हें ये बता सकते हैं कि वोटिंग कितनी मायने रखती है.मुझे खुशी है कि,इलेक्शन कमिशन ने मुझे नेशनल आइकन के तौर पर चुना है….मैं बस यही कहूंगा कि सामने आएं और वोट करें. मैं बस यही बदलाव चाहता हूं कि देश और तरक्की करे और आगे बढ़े।
Read More: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की मौत
अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट
भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के बाद, एक्टर अक्षय कुमार भी मुंबई के पांचवें चरण के मतदान में सुबह-सुबह 7 बजे अपना वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,मैं चाहता हूं…मेरा भारत विकसित और मजबूत हो मैंने यही दिमाग में रखकर वोट दिया है.देश की जनता को जो सही लगे उन्हें उनके लिए वोट करना चाहिए.इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने चाहिए. मैं जब सुबह 7 बजे आया पोलिंग बूथ खुला हुआ था और 500 से 600 लोग लाइन में खड़े थे।अक्षय कुमार के अलावा भी कई एक्टर जैसे फरहान अख्तर और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ के निर्देशक जोया अख्तर भी अपने परिवार संग मतदान के लिए सुबह-सुबह मुंबई के पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे थे।
अमिताभ बच्चन ने की वोट करने की अपील
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का अपना एक अनोखा अंदाज है उन्होंने सरल भाषा में लोगों को समझाते हुए बताया कि,वोट देना कितना महत्वपूर्ण है.अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक एनिमेटेड वीडियो साझा किया जो ‘वोटिंग’ को प्रमोट करता है…इस वीडियो में उन्होंने बताया कि,जो लोग वोट नहीं करते उन्हें वोट के महत्व का ज्ञान होना चाहिए.वीडियो संग उन्होंने कैप्शन दिया…कल आपका दिन है, वोट जरूर डालें…इन सितारों के अलावा ‘दंगल’ मूवी में किरदार अदा कर चुकी अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और स्जोभा खोटे जैसे सितारों ने भी आज अलग-अलग पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान किया है।
Read More: 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी,सुबह 9 बजे तक 10.28 % हुआ मतदान