Bank of Baroda Recruitment 2024: बैंक में नौकरी (Job) की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थीयों (Candidates) के लिए एक शानदार मौका है अगर आपको भी चाहिए बैंक में नौकरी तो इस मौके को आपको भी नहीं खोना चाहिए क्योकि बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ला रहा है विभिन्न पदों पर वैकेंसी (Vacancy), जी हां! BOB ने विभिन्न विभागों में मानव संसाधन के पदों को भरने के लिए अलग-अलग वैकेंसी निकाली है। अभी इन पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (bankofbaroda.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Total Applications Seats
BOB ने पदों को भरने के लिए कुल 592 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसमें बिजनेस फाइनेंस मैनेजर, एमएसएमई रिलेशनशिप मैनेजर, एआई हेड, मार्केटिंग ऑटोमेशन हेड, डेटा इंजीनियर सहित अन्य पद शामिल हैं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2024 है।
Submit application fee
BOB के पदों के लिए General/OBC/EWS श्रेणियों से संबंधित अभ्यर्थीयों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा और SC/ST/PWD/ महिला श्रेणियों से संबंधित अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान जमा करना होगा जो आपके लिए गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क है।
Read More: Jammu Kashmir: UT स्थापना दिवस में गायब रहे CM अब्दुल्ला, LG सिन्हा ने लगाया ‘दोहरे चरित्र’ का आरोप
Graduate degre
BOB के इन पदों को भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास भर्ती से संबंधित विषय की स्नातक की डिग्री (Graduate degree) होना आवश्यक है और संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए इसके साथ ही साथ अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 01 से 12 साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
Read More:J&K बीजेपी दिग्गज नेता Devender Singh Rana का निधन, PM मोदी और एलजी मनोज सिन्हा ने जताया अपना दु:ख
Interview
BOB वैकेंसी 2024 के लिए जारी विभिन्न प्रोफेशनल पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर अभ्यर्थियों की Shortlisting पर आधारित है फिर इन Shortlist किए गए अभ्यर्थियों को अंतिम चुनाव के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview) दौर के लिए उपस्थित (Present) होना होगा।