LUCKNOW : विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2023 के अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के०जी०एम०यू०. लखनऊ द्वारा राजभवन, उप्र प्रागण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आनंदीबेन पटेल, मा० राज्यपाल, उ०प्र० के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मा० राज्यपाल, उ0प्र0 ने ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग के०जी०एम०यू०. लखनऊ की स्वैच्छिक प्लेटलेट्स रजिस्ट्री पुस्तिका का विमोचन किया। स्वैच्छिक प्लेटलेट्स रजिस्ट्री पुस्तिका बन जाने से जिन मरीजों में प्लेटलेट्स की भारी कमी होती है और उनके पास रक्तदाता नहीं होते, उन मरीजों की जान बचायी जा सकेगी।
इस अवसर पर ले० जन० डॉ० विपिन पुरी, मा० कुलपति के०जी०एम०यू०. लखनऊ, आलोक कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा उ०प्र० शासन, डॉ० विनीत शर्मा, उप कुलपति, के०जी०एम०यू०. लखनऊ, डॉ० सुधीर एम. बोबडे, अपर मुख्य सचिव, मा० राज्यपाल, उ०प्र० रेखा एस. चौहान, कुलसचिव, के०जी०एम०यू०. लखनऊ, विनय कुमार राय, वित्त अधिकारी, के०जी०एम०यू०, लखनऊ, डॉ० अमिता जैन, अधिष्ठाता, मेडिकल साइंसेस, के०जी०एम०यू०. लखनऊ, डॉ० उमाशंकर सिंह, विभागाध्यक्ष, पैथोलॉजी विभाग, के०जी०एम०यू०. लखनऊ, डॉ० तुलिका चन्द्रा, विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के०जी०एम०यू०. लखनऊ, डॉ० अर्चना सोलंकी, एडिशनल प्रोफेसर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के०जी०एम०यू०, लखनऊ, डॉ० राजीव अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी विभाग एस० जी०पी०जी०आई० समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर मा० राज्यपाल, उ०प्र० ने अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु आमजनमानस को उत्साहित किया एवं उक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु के०जी०एम०यू०. लखनऊ की प्रशंसा की। मा० कुलपति के०जी०एम०यू० लखनऊ ने इस अवसर पर मा० राज्यपाल, उ०प्र० को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर राजभवन, उ0प्र0 प्रागंण में आयोजित करने की अनुमति देने हेतु धन्यवाद दिया तथा के०जी०एम०यू०, लखनऊ द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किये गये कार्यों की उपलब्धियाँ बतायी।
डॉ० तुलिका चन्द्रा, विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के०जी०एम०यू०. लखनऊ ने स्वैच्छिक रक्तदाता प्लेटलेट्स रजिस्ट्री होने से जिन मरीजों के पास एस०डी०पी० हेतु रक्तदाता उपलब्ध नहीं होगे। उनको प्लेटलेट रक्तदाता’ हेतु इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, उ०प्र० शासन ने आनंदीबेन पटेल, मा० राज्यपाल, उ0प्र0 को स्मृति चिन्ह भेंट किया “राजभवन उ०प्र० प्रांगण आयोजित “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में डॉ० सुधीर एम बोबडे, अपर प्रमुख सचिव, मा० राज्यपाल, उ०प्र० आकाश पटेल, आई०पी०एस० स्क्वाड्रन लीडर पवन पाण्डे, डॉ अनिल निर्वाण, डॉ० गीता चौधरी अशोक देसाई समेत राजभवन, उ०प्र० के अनेक अधिकारीगणों एवं कर्मचारीगणों समेत तमाम राजभवन, उ0प्र0 प्रागंण निवासियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मा० राज्यपाल उ0प्र0 ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया।
ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के०जी०एम०यू०, लखनऊ द्वारा ‘विश्व रक्तदाता दिवस” 14 जून 2023 अवसर पर ओ०पी०डी०, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0 कैम्पस में स्वैच्छिक रक्तदान उत्प्रेर नाटिका का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ले० जन० डॉ० बिपिन पुरी, मा कुलपति के०जी०एम०यू०, लखनऊ एवं संयोजिका डॉ० तुलिका चन्द्रा, विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसि विभाग, के०जी०एम०यू०. लखनऊ, डॉ० अनिल निश्चल, अधिष्ठाता, पैरामेडिकल संकाय, के०जी०एम०स लखनऊ, डॉ० कुलरंजन सिंह समेत अनके गणमान्य व्यक्ति एवं आमजनमानस उपस्थिति रहें। मा० कुलपा के०जी०एम०यू०. लखनऊ ने “रक्तदान उत्प्रेरण नाटिका में हिस्सा लेने वाले ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग पैरामेडिकल के छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। डॉ० तुलिका चन्द्रा, विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यू मेडिसिन विभाग, के०जी०एम०यू०, लखनऊ ने रक्तदान के विषय में जानकारी आमजनमानस को दी।