Lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक विभिन्न हादसों में चार कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई शामिल थे, जो घाघरा नदी में जल भरने के दौरान डूब गए। अन्य दो कांवड़ियों की मृत्यु अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई। लखीमपुर खीरी जिले के पढुवा थाना क्षेत्र के गांव हरिपुरवा निवासी रामलखन (20) और तेजपाल (18) पुत्र अंजनी, शुक्रवार सुबह अपने गांव के अन्य कांवड़ियों के साथ गोला गोकर्णनाथ जाने के लिए निकले थे। सभी कांवड़िये ढकिरवा घाट पर जल भरने के लिए घाघरा नदी में उतरे। जल भरते समय रामलखन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। अपने भाई को डूबता देख तेजपाल उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा।
Read more: लोकसभा में ‘महाभारत’; Om Birla ने सांसदों को किया आगाह, कहा – ‘कहानियां मत सुनाइए, सवाल पूछिए’
शोक में डूबा परिवार
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी निघासन ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दो भाइयों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।
सड़क हादसों में दो और कांवड़ियों की मौत
जिले में गुरुवार रात से अब तक के अलग-अलग हादसों में चार कांवड़ियों की मौत हो चुकी है। मोहम्मदी और खीरी थाना के नकहा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में भी दो कांवड़ियों की जान चली गई। खीरी के नकहा क्षेत्र में कांवड़ लेकर जा रहे श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर के पास पिकअप और बाइक की टक्कर में एक कांवड़िया की मृत्यु हो गई और दो कांवड़िये घायल हो गए।
Read more: UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद; मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा-“एक ईंट भी नहीं देंगे”
भीखमपुर के पास हुआ दर्दनाक हादसा
सीतापुर जिले की महोली कोतवाली के बड़ागांव निवासी आकाश (22) पुत्र रामकुमार, महोली के शिवा (17) और हरदोई निवासी रितिक (16) बाइक से कांवड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहे थे। मोहम्मदी-गोला मार्ग पर भीखमपुर के पास इनकी बाइक पिकअप से टकरा गई, जिसमें बड़ागांव निवासी आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। शिवा और रितिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Read more: BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस विनोद तावड़े सबसे आगे, कई दिग्गज नेताओं को पछाड़ा
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर एक और कांवड़िया की मौत
सदर कोतवाली के शीतलापुर निवासी 35 वर्षीय पुनीत तिवारी पुत्र शिव शंकर नकहा चौकी के केवलपुरवा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर गया। उसके ऊपर से ट्रॉली का पहिया गुजर गया, जिससे उसकी भी दर्दनाक मृत्यु हो गई।
Read more: सुप्रीम कोर्ट का फैसला! ‘इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले में SIT जांच की जरूरत नहीं’ याचिका की खारिज
प्रशासन का बयान
प्रशासन ने इन घटनाओं पर शोक व्यक्त करते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इन घटनाओं ने लखीमपुर खीरी में शोक का माहौल बना दिया है। कांवड़ियों की मौत की खबर ने पूरे क्षेत्र में गम और गुस्से की लहर पैदा कर दी है। प्रशासन को अब कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की जरूरत है, ताकि श्रद्धालुओं की जान की हिफाजत हो सके।