Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश की राजनीति का आज काफी अहम दिन है. 19 अप्रैल को यहां पर विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे. जिसके लिए आज सुबह 6 बजे से ही मतगणना शुरु हुई थी. एक बार फिर से यहां पर बीजेपी की धमाकेदार वापसी हो रही है. पार्टी ने यहां पर 60 विधानसभा सीटों में से 46 पर जीत हासिल की है. क्लीन स्वीप की ओर बढ़ते हुए एसकेएम ने कुल 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर बढ़त बना रखी है. एक सीट पर एसडीएफ आगे है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो एसकेएम के लिए इस जीत का मतलब होगा कि सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं.
Read More: जानिए Sunscreen खरीदते वक्त किन बातों का रखना चाहिए ध्यान..
बीजेपी दफ्तर के बार खुशी का माहौल
बताते चले कि अरुणाचल प्रदेश में मतगणना के बीच ईटानगर स्थित बीजेपी के दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं सवेरे से ही पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे है भाजपा के वांगलिंग लोवांगडोंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के जोवांग होसाई को 1,452 मत के अंतर से हराकर बोरदुरिया-बोगापानी सीट रविवार को जीत ली.
10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली
वांगलिंग लोवांगडोंग ने साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर इस सीट पर जीत हासिल की थी. वे चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हो गए थे. भारत के निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार हमजोंग तांगहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिम्पू न्गेमू को 1,482 मत के अंतर से हराकर चंगलंग दक्षिण सीट जीत ली.अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं. अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हुआ था.
Read More: आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है? Exit Poll पर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने उठाए सवाल
सिक्किम में किसकी सरकार ?
आपको बता दे कि सिक्किम विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को सिक्किम विधानसभा चुनावों में बहुमत मिल गया है. पार्टी ने 26 सीटों पर जीत हासिल की है. 32 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 17 सीटें चाहिए थीं. सिक्किम विधानसभा चुनाव में एसकेएम और एसडीएफ के अलावा भी अन्य दल हैं. बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) भी चुनावी मैदान हैं. सिक्किम विधानसभा में 32 सीटें हैं. किसी भी दल को बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम 17 सीटें जितना है.
पीएम मोदी ने जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद मतदाताओं का आभार जताया है. पीएम मोदी ने @BJP4Sikkim को टैग करते हुए लिखा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधानसभा चुनाव में @बीजेपी4सिक्किम के लिए वोट किया. मैं हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना करता हूं. हमारी पार्टी सिक्किम के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेगी.”
Read More: ‘Exit Poll के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा’बोले Akhilesh Yadav