Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले अलग-अलग राजनीतिक दलों में गठबंधन का सिलसिला लगातार जारी है लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि,पंजाब में वो अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन को लेकर उसकी बात नहीं बन सकी है.पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसकी जानकारी दी,उन्होंने बताया कि,पार्टी ने ये फैसला कार्यकर्ताओं और लोगों की राय के आधार पर लिया है।
Read more : पीएम आवास का घेराव करने के कोशिश में लगे AAP नेता, जानें पूरा प्लान…
पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा
आपको बता दें कि,पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं इन सभी सीटों पर भाजपा अब अकेले चुनाव लड़ेगी.अकाली दल बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी दलों में से एक थी जिसने 2020 में ही कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने पर एनडीए के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया था.साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन इसके बावजूद पंजाब में एनडीए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी.कांग्रेस ने पंजाब में 8 सीटें हासिल की थी जबकि 2 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी और 2 सीट पर अकाली दल और एक सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी।
Read more : लोकसभा चुनाव से पहले सुप्रिया श्रीनेत की मुश्किलें बढ़नी तय!FIR कराने के मूड में आगे बढ़ी BJP
सुनील जाखड़ ने दी जानकारी
साल 2020 में तीन कृषि कानूनों के विरोध में हरसिमरत कौर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.इसके कुछ दिनों बाद ही अकाली दल और भाजपा की राहें अलग हो गई थी.इसके बाद में कृषि कानूनों को वापस ले लिया गया था.अकाली दल और भाजपा ने पंजाब में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था।पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया है कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने जो काम किए हैं,वे किसी से छिपे नहीं हैं.पिछले 10 वर्षों में किसानों की उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है।
Read more : चलती स्कूटी पर लड़कियों ने किया अश्लील हरकत, Video हुआ Viral,33 हजार का काटा चालान..
गठबंधन को लेकर दोनों दलों में नहीं बनी बात
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किया है.गठबंधन को लेकर पंजाब में भी दावा किया जा रहा था कि,अकाली दल के साथ भाजपा गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ेगी.सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन वो बातचीत सफल नहीं हो सकी इस बीच भाजपा ने अकाली दल के साथ गठबंधन होने से इनकार कर दिया है और पंजाब में भाजपा अब सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।