By-election in Delhi : यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठकें कर रहे हैं.लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारणों को जानने के लिए सीएम योगी अलग-अलग मंडलों के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं और आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए रणनीति तय करने में जुटे हैं.
इसी कड़ी में सीएम योगी ने शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की….सूत्रों के मुताबिक बैठक में आगामी 10 विधानसभा उपचुनावों के साथ-साथ संगठन और यूपी सरकार से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
Read more :पति से तलाक के बाद महिला ने रखी Divorce party,डांस करके किया सेलिब्रेट,वीडियो वायरल..
PM मोदी से होगी CM योगी की मुलाकात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनप्रितिनिधियों से अभी से जुटने की नसीहत देते हुए कहा कि,लोकसभा चुनाव के दौरान आपके क्षेत्र में कितना मतदान पार्टी पक्ष में और कितना विरोध में हुआ उसका बारीकी से विश्लेषण करें और उपचुनाव के लिए उसी हिसाब से अपनी-अपनी रणनीति अभी से तय करना शुरु कर दें।
सीएम योगी दिल्ली में आज नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे.लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर सीएम ने अपनी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है जिसे आज शीर्ष नेतृत्व के सामने सीएम योगी रखेंगे।
Read more :Agniveer Scheme:कारगिल विजय दिवस पर अग्निवीरों के लिए इन राज्यों में बड़ा ऐलान..
37 सीटें जीतने के बाद सपा का जोश हाई
उत्तर प्रदेश की सियासत में बदलाव की अटकलें खूब चल रही हैं लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है इस पर कोई कुछ भी कहने से बच रहा है.इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी का लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीतने के बाद जोश हाई है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी बीजेपी को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं.केशव प्रसाद मौर्य ने समीक्षा बैठक के दौरान संगठन को सरकार से बड़ा बताकर अटकलों को हवा दे दी.अखिलेश यादव ने इस बयान को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मॉनसून ऑफर देते हुए 100 लाओ सरकार बनाओ का ऑफर दे दिया।
Read more :आज का राशिफल: 27 July-2024 aaj-ka-rashifal- 27-07-2024
18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों से मिले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7 जुलाई से अब तक लखनऊ में 20 दिनों में राज्य के सभी 18 मंडलों के सांसदों,विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक कर चुके हैं.सीएम योगी सभी प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के दौरान विधानसभा उपचुनाव के लिए अभी से जुटने का निर्देश दिया है साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर बूथ लेवल पर जनसमस्याओं के समाधान करने की बात कही है.
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से पूर्व सपा विधायक अवधेश प्रसाद अयोध्या से जीतकर अब संसद पहुंच चुके हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में अयोध्या में हार सबसे बड़ा झटका है इसलिए सीएम योगी का सबसे ज्याद फोकस मिल्कीपुर सीट को जीतने को लेकर है।