Lok Sabha elections 2024 : साल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है.देश में लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय शेष बचा है जिसको देखते हुए भाजपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने भी अपनी रणनीति पर काम तेज कर दिया है…भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है.देखा जाए तो भजपा को 2014 और 2019 में राजस्थान की 25 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.वहीं हाल ही में हुए यहां विधानसभा चुनाव के बाद चर्चा है कि,भाजपा ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों के चेहरे बदल सकती है।
Read more : दूसरे कार्यकाल के अंतरिम बजट पर PM Modi की बड़ी बातें..
लोकसभा चुनाव में BJP नए चेहरों पर लगाएगी दांव!
राजनीतिक जानकारों का दावा है कि,पार्टी राज्य की 25 में से 15 सीटों पर लोकसभा चुनाव में नए चेहरों को मौका दे सकती है….राजनीतिक जानकारों का मानना है कि,इसके पीछे की कई वजह हैं लेकिन सबसे अहम ये है कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं नेतृत्व परिवर्तन में जुटे हुए हैं इसका सबूत 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति में दिखाई दे गई है.यही वजह है कि,लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नए चेहरों को मौका देने की रणनीति पर काम कर रही है।
Read more : Gyanvapi मामले पर मुस्लिम पक्ष को SC से झटका,इलाहाबाद HC का रूख करने की दी सलाह
यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा
वहीं यूपी में भी भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मिशन 80 की रणनीति पर काम कर रहा है.पार्टी का मानना है कि,यूपी में डबल इंजन सरकार के दम पर इस बार सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी.लेकिन समझने वाली बात ये है कि,पार्टी यूपी में भी कई सीटों पर इस बार नए चेहरे उतारने की तैयारी में है…..ऐसे में बड़ा सवाल है कि,क्या भाजपा 2014 और 2019 में मोदी लहर के बीच जीते हुए सांसदों को इस बार चुनाव में टिकट नहीं देगी फिलहाल इस पर अभी सवाल बना हुआ है लेकिन आपको यहां हम बता दें कि,चुनाव की तारीख करीब आते देख कई सांसद अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं क्योंकि उनको टिकट कटने का डर कहीं न कहीं सता रहा है।
Read more : Bigg Boss की एक कंटेस्टेंट ने अपने दोस्त पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,बयां किया अपना दर्द
70 साल पार कर चुके सांसदों का कटेगा टिकट?
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा चुका है.इस आधार पर लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट देने वाले उम्मीदवारों के नाम का चयन किए जाने पर मदद मिलेगी।अंदेशा ये भी है कि,क्या पार्टी इस बार 70 वर्ष पूर्ण कर चुके सांसदों को टिकट नहीं देगी,अगर ऐसा होता है तो लोकसभा में 56 ऐसे सांसद हैं जो इस उम्र को पार कर चुके हैं….इसमें रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह का नाम भी शामिल है।
राजनाथ सिंह के अलावा गिरिराज सिंह,सत्यदेव पचौरी,राजेंद्र अग्रवाल,देवेंद्र सिंह भोले और रविशंकर प्रसाद जैसे दिग्गज शामिल हैं.हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि,पार्टी उन सांसदों का टिकट नहीं काटेगी जो पार्टी के लिए अहम हैं और जिनका वजूद अपने लोकसभा क्षेत्र में अलग ही बना हुआ है