Input-SHAHBAZ
उत्तर प्रदेश: लोकसभा यानि देश का सबसे बड़ा चुनाव और अगर चुनाव बड़ा है तो तैयारी भी बड़ी होनी चाहिए कुछ ऐसी ही तैयारियों में बीजेपी मशगूल दिखाई दे रही है। मिशन 2024 को लेकर बीजेपी बड़े बदलाव कर रही है ताकि कोई भी चूक आम चुनाव में होने ना पाए।
ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। नड्डा की नई टीम में कई नए लोगों को जिम्मेदारी दी गई है इसके साथ कई लोगों से उनकी जिम्मेदारी से मुक्त भी किया गया है। जेपी नड्डा की नई टीम में वसुंधरा राजे, रमन सिंह और कैलाश विजयवर्गीय सहित 38 नेताओं को जगह मिली है. इस लिस्ट में खास बात यह है कि हाल ही में कांग्रेस कांग्रेस से बीजेपी में आए अनिल एंटनी को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अनिल पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे हैं।
38 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा
बीजेपी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों का एलान कर दिया है, बीजेपी ने 13 नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जबकि 8 वरिष्ठ नेताओं को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभिन्न प्रदेश के 13 नेता राष्ट्रीय सचिव बनाए गए है। बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी के 8 नेताओं को जगह दी गई है।
इसके साथ ही MP लक्ष्मीकांत बाजपेई बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, यूपी में MLC तारिक मंसूर भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और MP रेखा वर्मा भी बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं है।
सांसद अरुण सिंह राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं, सांसद राधामोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री बने और बीएल संतोष पर एक बार फिर से बीजेपी ने भरोसा जताते हुए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के पद पर बरकरार रखा है। लखनऊ के शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया इसके साथ ही यूपी में पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया।