BJP 6th Candidates List: 2024 के रण की शुरूआत हो चुकी है,देश में चुनावी शोर है, हर एक राजनीकिक दल अपने दांव खेलने में जुटा हुआ है। वहीं 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है। मतगणना चार जून को होगी। सभी दलों ने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारना शुरु कर दिया है। वहीं चुनाव इस बार बहुत दिलचस्प होने वाला है। इसी बीच BJP पार्टी की छठवीं लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में तीन कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है। सूची में राजस्थान के लिए दो और मणिपुर के लिए एक उम्मीदवार का नाम घोषित किया है।
तीन कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान
बताया जा रहा है कि राजस्थान की करौली-धौलपुर (अजा) लोकसभा सीट से इंदु देवी जाटव और दौसा से कन्हैया लाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा इनर मणिपुर लेाकसभा सीट से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह पर दांव लगाया गया है।
111 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक उम्मीदवारों की 5 लिस्ट जारी की थी। बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 कैंडिडेट्स के नाम थे। दूसरी सूची में 72, तीसरी सूची में नौ और चौथी सूची में 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पांचवीं लिस्ट में 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। ये लिस्ट रविवार यानी 24 मार्च को जारी की गई थी। इस लिस्ट के बाद अब मंगलवार को बीजेपी की छठवीं लिस्ट आई है। लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है। मतगणना चार जून को होगी।
7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे
बता दें कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे, पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी, दूसरे चरण का चुनाव 26, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई, चौथे चरण का चुनाव 13 मई, पांचवें चरण का चुनाव 20 मई, छठे चरण का चुनाव 25 मई जबकि आखिरी चरण का चुनाव एक जून को होगा, 4 जून को नतीजे आएंगे।