Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीसरी बार जीत हासिल कर अपनी हैट्रिक पूरी की है. वहीं कांग्रेस (Congress) पार्टी केवल 37 सीटों पर ही सिमट गई. कांग्रेस ने चुनाव परिणामों के बाद से ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए हैं. इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग (Election Commission) से भी मुलाकात की. इसी संदर्भ में हरियाणा (Haryana) के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस की हार पर अनिल विज ने कसा तंज
बताते चले कि अनिल विज ने कांग्रेस (Congress) की हार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “वे (कांग्रेस) हार चुके हैं, अब वे अपनी हार का संस्कार कैसे करते हैं, यह उन पर निर्भर करता है. चाहे वे अपनी हार को जलाकर करें या दबाकर, यह उनका फैसला है. हार हो चुकी है और इसे कोई नहीं बदल सकता.” जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस नेता चुनाव को दोबारा कराने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “वे जो भी करना चाहते हैं, कर लें, इसमें कुछ हासिल नहीं होगा. बीजेपी ने यह चुनाव जीत लिया है और सरकार बनने जा रही है.”
अनिल विज की चुनावी भूमिका और अहम जिम्मेदारियां
जब अनिल विज (Anil Vij) से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी अहम जिम्मेदारी के लिए चुना जाएगा, तो उन्होंने अपने चुनावी योगदान पर जोर देते हुए कहा, “मैंने पहले से ही अहम जिम्मेदारी निभाई है. चुनाव के दौरान मैंने सभी का मनोबल बनाए रखा, जब सभी हार की ओर जा रहे थे. मैंने शुरू से ही कहा था कि बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी। एग्जिट पोल के बावजूद मेरा विश्वास यही था कि बीजेपी ही विजयी होगी.”
कांग्रेस के जश्न की तैयारी पर अनिल विज का जवाब
अनिल विज ने कांग्रेस (Congress) द्वारा चुनावी रुझानों के समय जश्न की तैयारी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा, “जिस दिन चुनाव के रुझान आए, कांग्रेस ने जश्न की तैयारी कर ली थी, लेकिन जब असली परिणाम आए, तो सारे वापस चले गए. उस दिन भी मैंने कहा था कि बीजेपी सरकार बनाएगी, क्योंकि हम जनता की नब्ज जानते हैं. मैं भी एक राजनीतिक पंडित हूं और मेरी भविष्यवाणियां कभी गलत नहीं होती.”
मुख्यमंत्री पद को लेकर अनिल विज का बयान
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री पद के दावे पर पूछे गए सवाल पर विज (Anil Vij) ने कहा, “मैंने कभी मुख्यमंत्री पद का दावा नहीं किया. लेकिन अगर हाईकमान मुझे इस पद के लिए चुनता है, तो मैं हरियाणा को देश का नंबर-1 प्रदेश बनाने की पूरी कोशिश करूंगा.” उन्होंने अपने आत्मविश्वास को जताते हुए कहा कि अगर उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाती है, तो वे हरियाणा को विकास के पथ पर अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प करेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के बाद राजनीतिक बयानों का दौर जारी है. अनिल विज ने अपने बयान में कांग्रेस (Congress) की हार पर कटाक्ष किया और बीजेपी की जीत को अपनी पार्टी की मेहनत और जनता के समर्थन का परिणाम बताया.
Read More: Israel का हिजबुल्लाह और Iran के खिलाफ आक्रामक अभियान, लेबनान, सीरिया और गाजा में बढ़ते हमले