राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। वही भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि गहलोत ने उनके खिलाफ दर्ज दो केस की जानकारी छिपाई है।
विधानसभा चुनाव: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की सरदारपुरा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चुनावी हलफनामे पर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने उन पर बड़ा आरोप लगाया. बीजेपी का कहना है कि गहलोत ने चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी है। इसके लिए उसने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है।
क्या है मामला?
अशोक गहलोत के खिलाफ पवन पारीक नाम के शख्त ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि सरदारपुरा से प्रत्याशी अशोक गहलोत ने अपने खिलाफ 2 लंबित आपराधित मामलों की जानकारी नहीं दी है। चुनाव आयोग को भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हलफनामे में आपराधिक मामलों की जानकारी को जानबूझकर छिपाया गया है।
Read more: पत्नी ड्राइवर, पति काट रहा रोडवेज़ बस में टिकट…
गजेंद्र सिंह शेखावत ने उठाया सवाल…
उन्होंने बताया कि गहलोत के खिलाफ जमीन घोटाले से जुड़ा एक मामला 08 सितम्बर 2015 को जयपुर के गांधीनगर थाने में भाारतीय दंड संहिता की धारा 166, 409, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज है। वर्तमान में यह प्रकरण अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के समक्ष विचाराधीन है। इसमें आगामी तारीख 24 नवम्बर है। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण रेप और यौन हिंसा जैसी संज्ञेय धाराओं में दर्ज है। इसकी जानकारी नामांकन पत्र के साथ पेश शपथ पत्र में नहीं दी गई, जबकि ये जानकारी देना अनिवार्य था।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने करवाई ऑनलाइन शिकायत…
सीएम गहलोत ने 6 नवंबर को नामांकन की अंतिम तिथि के दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता अब मुद्दा बनाने में जुटे हुए हैं। बीजेपी का कहना है, कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने नामांकन में दिए गए शपथ पत्र में दो आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने एडवोकेट नाथू सिंह राठौड़ के जरिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के दर्ज होने के बाद कांग्रेस की सियासत में हड़कंप मच गया है। वहीं तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि सीएम गहलोत ने चार नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, ताकि कोई गलती होने पर दूसरा पत्र माना जा सके।
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान…
बीजेपी की शिकायत के बाद जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव अधिकारी से इसके बारे में जानकारी मांगी है। जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर सीएम गहलोत की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है।