Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी यूपी के बाद अब एमपी में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को तय करने में जुट गई है.मंगलवार को भाजपा कार्यालय में इस संबंध में बैठकों का दौर चला जिसमें 23 सीटों के संभावित दावेदारों के नामों के पैनल पर चर्चा हुई.बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल रहे.बताया जा रहा है कि,उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर दिल्ली में लग सकती है.29 फरवरी को बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
Read More: Bhimrao Ambedkar की तस्वीर को लेकर हुआ बवाल,दलित युवक की गोली लगने से मौत
MP के लिए BJP का 29 सीटों का लक्ष्य
आपको बता दें कि,मंगलवार को पैनल में जिन लोगों का नाम शामिल किया गया है उसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा चुनाव हार चुके पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी शामिल है.बीजेपी कार्यालय में नामों को लेकर चर्चा के बाद सीएम मोहन यादव दिल्ली पहुंचे हैं जहां वो गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।मध्य प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 29 सीटों का लक्ष्य तय कर रखा है,भारतीय जनता पार्टी का फोकस है कि,राज्य की सभी 29 की 29 सीटों पर वो जीत हासिल करे.जबकि अभी 29 में से एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है जबकि कांग्रेस की कोशिश है कि,वो अपने गढ़ छिंदवाड़ा को किसी तरह बचा सके।
प्रदेश कार्यालय पर हुई अहम बैठक
मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल,लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह,सह प्रभारी सतीश उपाध्याय,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे।
भोपाल से शिवराज सिंह चौहान का नाम आगे
मध्य प्रदेश की जिन सीटों के लिए लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी के नामों पर मंथन चल रहा है उसमें भोपाल से शिवराज सिंह चौहान,नरोत्तम मिश्रा,वीडी शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है.इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय और शंकर लालवानी का नाम आगे है,खंडवा से सुभाष कोठरी और ज्ञानेश्वर पाटिल,रीवा से जनार्दन मिश्रा,गौरव तिवारी और पुष्पराज सिंह,सतना से राकेश मिश्रा और शंकरलाल तिवारी,उज्जैन से अनिल फिरोजिया और चिंतामणि मालवीय,मंदसौर से सुधीर गुप्ता और पवन पाटीदार का नाम आगे है.जबकि रतलाम-झाबुआ से गुमान सिंह डामोर और दिलीप कुमार मकवाना,ग्वालियर से केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरोत्तम मिश्रा और जयभान सिंह पवैया का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है।
Read More: दंगाइयों के लिए काल है PAC,पिछली सरकारों ने पीएसी को खत्म करने की कोशिश की: CM Yogi