BJP’s 10th list : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल अब अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का बची सीटों पर भी ऐलान कर रहे हैं.भाजपा ने आज अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है.उनकी ये 10वीं लिस्ट है जिसमें भाजपा ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन अब उन्होंने इस सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है.बीजेपी ने इस सीट पर उनकी जगह एसएस अहलूवालिया को टिकट देकर सबको चौंका दिया है.
Read more : Maharashtra में बड़ा हादसा,बिल्ली को बचाने के लिए कुएं में उतरे लोग,5 की मौत..
किसको कहां से मिला टिकट?
बीजेपी की 10वीं लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.इसमें यूपी और पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह ठाकुर,कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल,प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारस नाथ राय को टिकट दिया है.इसके अलावा BJP ने चंडीगढ़ से संजय टंडन और पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एसएस अहलूवालिया को मैदान में उतारा है।
Read more : Tejashwi Yadav के मछली खाने के वीडियो की ये रही सच्चाई बोले-“IQ टेस्ट में फेल हो गई BJP”
किरण खेर और पवन सिंह का पत्ता साफ
बीजेपी की ओर से जारी 10वीं लिस्ट में दिलचस्प बात ये है कि,भाजपा ने आसनसोल सीट और चंडीगढ़ सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है.बीजेपी ने आसनसोल सीट पर पहले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टालर पवन सिंह को टिकट दिया था लेकिन टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने चुनावी मैदान से कदम पीछे खींचते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था इसलिए बीजेपी ने इस सीट से एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया है.वहीं चडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काटकर बीजेपी ने संजय टंडन पर 2024 में अपना भरोसा जताया है।