BJP Protest: लोकसभा चुनाव बेहद करीब है और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार में लगी हुई है. लेकिन इन सब के बीच आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में सीएम केजरीवाल जेल में बंद है,उनकी तरफ से दायर की गई जमानत याचिका भी अदालत ने खारिज कर दी है. लोकसभा चुनाव सर पर है और सीएम केजरीवाल जेल में है,तो ऐसे में पार्टी के सामने बहुत बड़ी मुश्किल है. दिल्ली भाजपा के नेता अब केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की.
read more: छत्तीसगढ़ सड़क हादसे पर PM मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दु:ख,CM ने दिए हादसे की जांच के आदेश
भाजपा नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
बताते चले कि दिल्ली में आप के दफ्तर के बाहर दिल्ली भाजपा के नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सीएम पद से केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.नेताओं के प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के संख्त इंतजाम किए गए थे,लेकिन फिर भी नेताओं ने नहीं मानी और कार्यकर्ता बेरिकेड पर चढ़ गए.बता दे कि यहां पर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अन्य भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे हुए थे.
भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा हुए चोटिल
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसमें भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा चोटिल हो गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ी संख्या में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया. बीजेपी कार्यकर्ता यहां से आप के दफ्तर की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
BJP ने कनॉट प्लेस में किया था विरोध-प्रदर्शन
आपको बता दे कि इससे पहले भी बीजेपी ने रविवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस में विरोध-प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के मरम्मत किए गए सरकारी बंगले की एक कथित प्रतिकृति भी रखी थी. उन्होंने इसे मरम्मत कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया. भाजपा ने प्रदर्शन स्थल पर ‘शराब से शीशमहल तक’ नाम से एक सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित की जहां पर कथित आबकारी घोटाले में आरोपी ‘आप’ नेताओं की शराब की बोतल के आकार के कटआउट लगाए गए थे.
ईडी ने केजरीवाल को कब किया गिरफ्तार ?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने 21 तारीख को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उन्हें ईडी ने दो बार रिमांड में लेकर पूछताछ की थी. हालांकि 1 अप्रैल को हुई सुनवाई में उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में हिरासत की अवधि काट रहे हैं. कोर्ट ने उन्हें वकीलों और परिवार से मिलने की इजाजत दी है.
read more: बंद धर्मकांटा के कमरे में चल रही थी अवैध तमंचा फैक्ट्री,SOG और पुलिस ने मारा छापा