Surat Loksabha Election 2024:देश में अभी सिर्फ पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है जबकि छह चरणों का मतदान अभी बाकी है.19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों के लिए लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया जिसके बाद अब दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां जोरों पर है.दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है लेकिन उससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ रही है।
सूरत सीट पर BJP प्रत्याशी निर्विरोध विजयी
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का जीत के साथ खाता खुल गया है.गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं जिसके बाद बीजेपी की निर्विरोध जीत तय हो गई है।दरअसल,सूरत लोकसभा सीट से मुकेश दलाल भाजपा उम्मीदवार हैं जहां कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभाणी का नामांकन रविवार को रद्द कर दिया गया था।
Read More:रांची की न्याय रैली में चली कुर्सियां तो भाजपा नेता ने किया नामकरण…कहा,’ये है झगड़ालू गठबंधन’
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में विसंगतियां पाईं जहां कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीदवार सुरेश पडसाला का नामांकन भी अमान्य करार दिया गया जिसके बाद विपक्षी पार्टी यहां के चुनावी मैदान से बाहर हो गई.निर्वाचन अधिकारी सौरभ पारधी ने अपने आदेश में बताया कि,नीलेश कुंभाणी और पडसाला द्वारा सौंपे गए 4 नामांकन फॉर्म को प्रस्तावकों के हस्ताक्षरों में प्रथम दृष्टया विसंगतियां पाए जाने के बाद खारिज कर दिया गया,उन्होंने कहा ये हस्ताक्षर असली नहीं लग रहे हैं।
Read More:‘कांग्रेस सत्ता में आई लोगों की संपत्ति…’PM Modi के तंज पर BJP-Congress में छिड़ी जंग
BSP उम्मीदवार ने वापस ले लिया नामांकन
वहीं आज फॉर्म वापस लेने की प्रक्रिया के दौरान सूरत निर्वाचन क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल ने भी अपना फॉर्म वापस ले लिया जिसके बाद इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध विजयी घोषित होना तय है.सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म रद्द होने के बाद कुल 9 उम्मीदवार मैदान में थे.जिनमें से निर्दलीय समेत 7 उम्मीदवारों ने अपना फॉर्म वापस ले लिया है.इसके बाद यहां से केवल एक ही उम्मीदवार बचा था।इसी बीच बीएसपी उम्मीदवार प्यारेलाल ने भी सूरत कलेक्टरेट पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया ऐसे में अब बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कोई प्रतिद्वंद्वी चुनावी मैदान में नहीं बचा और बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध घोषित कर दिया गया.इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में सूरत देश की पहली निर्विरोध सीट बन गई है।