UP By-Election 2024: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) की तरफ से यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों में बदलाव पर BJP के ऊपर जमकर हमला बोला है सपा मुखिया ने कहा कि,बीजेपी को हार का डर है इसलिए चुनाव आयोग को कहकर चुनाव की तारीखों में बदलाव करवाया है उन्होंने बीजेपी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा,बीजेपी की पुरानी आदत है जब उन्हें हार का डर सताता है वो ऐसा करते हैं।
“हार के डर से BJP ने बदलवाई चुनाव की तारीख”
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा,उपचुनाव की तारीख इसलिए आगे बढ़ाई गई क्योंकि BJP को भनक लग गई थी कि….त्योहारों की छुट्टी पर आए लोग वोट डालने जाएंगे इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग से तारीख बदलवा ली।हार के डर से उन्होंने तारीख बदलवाई है उन्हें पता था उत्तर प्रदेश में जो वोट डाला जाएगा, हार का जो संदेश जाएगा, उससे महाराष्ट्र का चुनाव खराब हो सकता है।भाजपा यह चुनाव हार रही है इसीलिए चुनाव टाल रही है।
टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे-अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इससे पहले सोमवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने उपचुनाव की तारीख में हुए बदलाव पर BJP के ऊपर तंज कसते हुए लिखा था,टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी। उत्तर प्रदेश में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोजगार के लिए जाते हैं वह दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए हैं और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे।
Read More: Virat Kohli के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में किया विश, बेटे अकाय की दिखाई पहली झलक
13 नवंबर नहीं अब 20 नवंबर को होगा मतदान
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा,जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया जिससे लोगों की छुट्टी खत्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं ये भाजपा की पुरानी चाल है….हारेंगे तो टालेंगे।आपको बता दें कि,उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है इससे पहले उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर थी जिसको सोमवार को चुनाव आयोग ने बदलकर 20 नवंबर कर दिया है।
उपचुनाव में जीत के लिए BJP-SP ने झोंकी ताकत
उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर जीत के लिए सपा और भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है माना जा रहा है कि,लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जहां BJP का यूपी में आत्मबल थोड़ा कमजोर हुआ है तो वहीं 37 सीटों पर जीत दर्ज कर सपा का मनोबल इस समय बढ़ा हुआ है यही वजह है कि,इंडिया गठबंधन का हिस्सा होते हुए भी कांग्रेस ने सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति जता दी है कांग्रेस ने एक भी सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।
Read More: Canada के हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर CM भगवंत मान ने जताई चिंता, केंद्र सरकार से किया ये आग्रह..