Loksabha Election 2024: भारत में 18वीं लोकसभा के चुनाव होने जा रहे है. आम चुनाव के लिए मतदान कुल सात फेजों में होना है. चुनाव आयोग ने 16 मार्च 2024 को चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. देश में इस समय हर ओर चुनावी माहौल है,महज कुछ ही दिनों बाद चुनाव होने है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए है. जगह-जगह रैलियां और जनसभाएं कर रहे है. इसी बीच भाजपा ने उन नेताओं के नामों की लिस्ट जारी की है, जो कि त्रिपुरा राज्य में उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे.
read more: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स 21 रनों से हराया,किसने पलटा मैच का पासा?
भाजपा ने जारी की नामों की सूची
भाजपा द्वारा जारी किए गए नाम त्रिपुरा राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 (अनुसूची -1 ए) और 7-रामनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे. इस प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम शामिल हैं.
लिस्ट में किन किन लोगों के नाम शामिल?
इसके अलावा सूची में सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, किरेन रिजिजू, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, माणिक साहा, राजीव भट्टाचार्जी, बिप्लब कुमार देब, महारानी कृति सिंह देबबर्मा, रबींद्र राजू, संबित पात्रा, प्रतिमा भौमिक और जिष्णु देव वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा, प्रणजीत सिंघा रॉय, राजू बिस्ता, हेमा मालिनी, अग्निमित्रा पॉल, रेबती त्रिपुरा, मनोज तिवारी, सुवेंदु अधिकारी, मिथुन चक्रवर्ती, रतन लाल नाथ और विकास देबबर्मा को भी सूचीबद्ध किया गया है.
इस सूची में सुधांशु दास, टिंकू रॉय, सैन्टाना चकमा, कल्याणी रॉय, अमित रक्षित, पापिया दत्ता, राम पदा जमातिया, प्रमोद रियांग, भगवान दास, संभू लाल चकमा और मोहम्मद बिलाल मिया भी शामिल हैं।
कब होंगे चुनाव?
आपको बता दे कि राज्य में आगामी आम चुनाव दो चरणों में होने हैं. पश्चिमी त्रिपुरा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि पूर्वी त्रिपुरा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
read more: बीजेपी उम्मीदवार के काफिले पर हमला,प्रचार वाहन की गाड़ियों से की गई तोड़फोड़