Maharashtra Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की लिस्ट जारी कर दी है स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी ने 40 नामों का ऐलान किया है लिस्ट में पीएम मोदी (PM Modi) का नाम पहले नंबर पर है इसके बाद दूसरे नंबर पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम है जबकि तीसरे नंबर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का नाम शामिल है इसके अलावा कई सारे केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।
BJP ने जारी की महाराष्ट्र चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट
भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,केंद्रीय मंत्री मितिन गडकरी,ज्योतिरादित्य सिंधिया,भूपेंद्र यादव,शिवराज सिंह चौहान,अश्विनी वैष्णव,पीयूष गोयल,नारायण राणे,स्मृति ईरानी,पंकजा मुंडे,नवनीत राणा,प्रमोद सावंत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल,मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी,असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कुल 40 नाम शामिल हैं।
20 नवंबर को एक चरण में होगा मतदान
आपको बता दें कि,महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे इससे पहले राज्य में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन की ओर से जीत के लिए जोर आजमाइश की जा रही है।महायुति गठबंधन में अब तक बीजेपी ने 99 और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 45 और एनसीपी ने 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है।वहीं कांग्रेस ने आज सुबह दूसरी लिस्ट जारी कर 23 उम्मीदवारों का ऐलान किया है इससे पहले महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने भी 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है महाविकास अघाड़ी में 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय हुआ है।
महायुति गठबंधन में 278 सीटों पर उम्मीदवार तय!
5 नवंबर से 14 नवंबर तक दिवाली के बाद पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाताओं से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील करेंगे इस दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र (Maharashtra)में ताबड़तोड़ रैलियां कर जनसभा को संबोधित करेंगे।महायुति गठबंधन ने 278 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं सूत्रों के अनुसार बीजेपी 150 से 153 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जबकि एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना 80 से 82 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 55 से 57 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका दिया जा सकता है।
Read More: Ratan Tata की वसीयत में भाई नोएल टाटा का नाम नहीं, रिश्तों पर उठे सवाल