MLC Election News:भारतीय जनता पार्टी की ओर से यूपी और बिहार में एमएलसी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.यूपी में भाजपा की ओर से 7 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है.पार्टी की ओर से लिस्ट को जारी कर इसकी जानकारी दी गई है.प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी ने बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक को एमएलसी का टिकट दिया है।वहीं योगी सरकार में मंत्री रहे बीजेपी नेता महेंद्र कुमार सिंह को पार्टी ने एमएलसी उम्मीदवार बनाया है.इसके अलावा अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह को यूपी से टिकट दिया है।
Read More:‘अमेठी पुकारती राहुल गांधी जी आइए’ Congress पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ता की मांग..
BJP ने जारी की MLC उम्मीदवारों की लिस्ट
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है.बीजेपी ने जिन 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है उनमें पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह भी शामिल हैं.एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने महेंद्र सिंह को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है.इसके अलावा विजय बहादुर पाठक को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने अशोक कटारिया को भी मैदान में उतारा है. मोहित बेनीवाल को भी बीजेपी ने टिकट दिया है,इसके साथ ही बीजेपी ने धर्मेंद्र सिंह,रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह को मैदान में उतारा है।
Read More:पूर्व केंद्रीय मंत्री और Congress नेता सुरेश पचौरी ने थामा BJP का दामन
विजय बहादुर पाठक को दोबारा दिया मौका
बीजेपी ने यूपी से विजय बहादुर पाठक को दोबारा मौका दिया है और एमएलसी प्रत्याशी बनाया है.वहीं डॉ महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल, राम तीरथ सिंघल और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह और धर्मेंद्र सिंह बीजेपी को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है.झारखंड से राज्यसभा के लिए बीजेपी ने प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
Read More:क्या Ram Mandir के दम पर”तीसरी बार मोदी सरकार,अबकी बार 400 पार”का पूरा होगा BJP का दावा?
मंगल पांडे को बिहार से दिया टिकट
मंगल पांडे को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार से एमएलसी उम्मीदवार बनाया है जो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.बिहार सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे मंगल सिंह को एमएलसी बनने के बाद फिर से नीतीश सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है.फिलहाल वो पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी हैं।बीजेपी नेता लालमोहन गुप्ता मुंगेर के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं जो पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और तांती जाति से आते हैं वो अतिपिछड़ा समाज से हैं.अनामिका सिंह राजपूत जाति से हैं जो बिहार बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी हैं।