विधानसभा चुनाव2023: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा को लेकर BJP ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी हैं। जिसमें चार सीटों पर कैंडिडेट्स का एलान किया गया है। इसी के साथ BJP ने राज्य की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया हैं। जिसके बाद से सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
Read more: अभिनेता राजकुमार राव बने भारत निर्वाचन आयोग के नेशनल आइकन
अंबिकापुर सीट से भी प्रत्याशी का एलान
आपको बता दे कि बीजेपी ने अंबिकापुर सीट से भी प्रत्याशी का एलान किया है। जहां से कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मैदान में हैं। अंबिकापुर से बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को मौका दिया है। वहीं लतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगी। जिसके बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।
तीन सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा
जब इससे पहले बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी की थी, तब पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनंदगांव सीट से टिकट दिया गया। वहीं बीजेपी ने तीन सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। जिसमें रेणुका सिंह, गोमती साय और अरूण साव का नाम शामिल है।
पहली लिस्ट में 64 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा
मिली कुछ जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 64 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इसके अलावा, दूसरी लिस्ट में 21, तीसरी में 1 और अब चौथी सूची में चार प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है।
Read more: पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने की बाप की हत्या…
90 विधानसभा सीटों पर चरणों में मतदान होना
बता दे कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर चरणों में मतदान होना है। जिसमें सबसे पहले फेज में 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसके बाद बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। 3 दिसंबर को यह फाइनल हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी। इसी के साथ कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।