Bharatiya Janata Party : भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात,हिमाचल प्रदेश,कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.कर्नाटक में एक और बंगाल में दो सीटों पर उपचुनाव होना है इसके लिए भी पार्टी ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।
Read more : पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की गांधी और गोडसे पर की गई टिप्पणी की काग्रेस ने की आलोचना
कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को BJP ने दिया टिकट
हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने सत्ताधारी कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए उपचुनाव में कांग्रेस के बागी 6 विधायकों को चुनावी मैदान में उतार दिया है.राज्य में धर्मशाला,सुजानरपुर,कुटलेहड़,लाहौल स्पीति,गगरेट और बड़सर विधानसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होना है.ऐसे में भाजपा ने इन सभी सीटों के लिए उपचुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.जहां धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजिंदर राणा,बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलेहड़ से देवेंद्र भुट्टो को उपचुनाव के लिए टिकट दिया गया है।
Read more : वरुण गांधी थामेंगे ‘हाथ’ या करेंगे ‘साइकिल’ की सवारी! BJP ने काटा टिकट तो कांग्रेस ने दिया ऑफर
गुजरात की 5 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
आपको बता दें कि,हाल ही में हिमाचल प्रदेश में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखा गया था जहां अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने 23 मार्च को भाजपा का दामन थाम लिया था.उस समय से ही माना जा रहा था कि,बीजेपी इन सभी कांग्रेस के बागी विधायकों को टिकट दे सकती है.ऐसे में भाजपा ने आज इन सभी बागी विधायकों को टिकट देकर बड़ा दांव चल दिया है।हिमाचल प्रदेश के अलावा बीजेपी ने गुजरात की 5,कर्नाटक की 1 और पश्चिम बंगाल की 2 विधानसभा सीटों पर भी होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
Read more : UP के रण में जानिए Sonbhadra का हाल, क्या विपक्ष दे पाएगा BJP को चुनौती?
बंगाल की 2 सीटों पर होना है उपचुनाव
भाजपा ने पार्षद सजल घोष को कोलकाता की बारानगर सीट से मैदान में उतारा है.ये सीट पूर्व टीएमसी विधायक तापस रॉय के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है,जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं.इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले की भगवानगोला से बीजेपी ने भास्कर सरकार को अपना उम्मीदवार बनाया है.ये सीट टीएमसी विधायक इदरीश अली के असामयिक निधन के कारण खाली हुई थी.कर्नाटक के यादगीर जिले की शोरापुर सीट से बीजेपी ने नरसिंहनायक उर्फ राजूगौड़ा को टिकट दिया है.ये सीट कांग्रेस विधायक राजा वेंकटप्पा नाइक के निधन के कारण खाली हुई है।