Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद के मंदिर जाने पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है.इमरान मसूद के देवी मंदिर में पूजा-पाठ करने को लेकर भड़के बजरंग दल ने परिसर के बाहर गैर हिंदुओ के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए पोस्टर चस्पा किए हैं।इमरान मसूद इन दिनों सहारनपुर में पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं इस दौरन उन्होंन सहारनपुर स्थित सिद्ध पीठ त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर में दर्शन पूजन किया.मंदिर में दर्शन करने की उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई जिसको देखते ही बजरंग दल भड़क उठा।
Read more : राम मंदिर को लेकर मीसा भारती का बड़ा बयान ,कहा-“मुझे ….जाने की आवश्यकता नहीं”
इमरान मसूद के मंदिर जाने पर भड़का बजरंग दल
इमरान मसूद के मंदिर में जाने पर आपत्ति जताते हुए बजरंग दल ने गैर हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश न दिया जाए इसकी मांग तेज कर दी है.बजरंग दल से जुड़े लोगों ने मंदिर की दीवारों पर पोस्टर चिपका कर अपना विरोध जताया है हालांकि मंदिर प्रशासन इस मामले पर अपनी चुप्पी साधे हुए है।सहारनपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है.इस सीट पर सपा और कांग्रेस ने गठबंधन के प्रत्याशी के रुप में इमरान मसूद को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि भाजपा से यहां राघव लखनपाल चुनाव लड़ने जा रहे हैं.वहीं बसपा ने भी इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी के तौर पर यहां से माजिद अली को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Read more : RJD ने जारी किया घोषणापत्र, तेजस्वी यादव ने 2024 के लिए किए 24 वादे..
“हिंदू बड़ा भाई तो मुसलमान छोटा भाई है”
आपको बता दें कि,इमरान मसूद इन दिनों चुनाव प्रचार में हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को लेकर अपनी बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं.उन्होंने एक जनसभा में बीजेपी पर अपना निशाना साधते हुए कहा,बीजेपी वाले हमेशा कहते हैं जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे….ये घमंडी लोग हैं,भगवान को कौन लेकर आता है?उन्होंने कहा,राम नहीं मिलेंगे मंदिर के फेरों में,राम मिलेंगे शबरी के बेरों में.इमरान मसूद ने आगे ये भी कहा कि,इस देश के अंदर हिंदू बड़ा भाई है तो मुसलमान छोटा भाई है,जिस दिन तुम्हारे सीने में ये करुणा आ जाएगी,तुम भी भगवान श्री राम के आदर्श वाले हो जाओगे।
Read more : पहली बार घर पर हारी लखनऊ,दिल्ली ने छह विकेट से जीता मुकाबला..
BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत
वहीं इमरान मसूद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि,अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई तो सबसे पहले ये मेरा और आपका इलाज कर देगी और जितनी मजबूत आवाजें हैं,सारी खामोश ऐसे ही नहीं की जा रहीं,कोई बोलने वाला न बचे,ऐसी साजिश हो रही है।उनके इस बयान पर बीजेपी ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है.बीजेपी ने चुनाव आयोग के सामने इमरान मसूद पर वर्ग विशेष को भड़काने का आरोप लगाया है।