JP Nadda Car: 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की फॉर्च्यूनर कार यूपी के वाराणसी से बरामद कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक चोरी हुई कार को ढूंढने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया था जांच के दौरान घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया जिसकी मदद से पता चला कि,आरोपी क्रेटा कार से फॉर्च्यूनर चुराने आए थे. कार को आखिरी बार गुरुग्राम की तरफ जाते हुए देखा गया था।
मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया,जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की फॉर्च्यूनर कार 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हो गई थी.एसयूवी का ड्राइवर जोगिंदर सिंह कार की सर्विसिंग कराने के बाद गोविंदपुरी स्थित अपने आवास पर दोपहर भोजन करने गया था तभी कार चोरी हो गई थी.इसके बाद ड्राइवर जोगिंदर ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी थी।
read more: चुनाव से पहले Manipur हिंसा पर PM मोदी का बयान, बोले-‘राज्य की स्थिति में जबरदस्त हुआ सुधार’
कार चोरी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की कार की चोरी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर तंज कसते हुए लिखा,लगता है टोयोटा की कार क्योटो देखने आई थी या फिर यूपी की भाजपा सरकार की अपराध के खिलाफ ‘जीरो हो चुकी जीरो टॉलरेंस’ पॉलिसी चोरों-अपराधियों को ज्यादा माफिक आती है और उप्र की भाजपा सरकार का शासन-प्रशासन उन्हें अपना घर-आंगन सा लगता है।
ऐसे फॉर्च्यूनर कार पहुंची वाराणसी
पुलिस के मुताबिक,इस मामले में बडकल निवासी शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है.दोनों आरोपी क्रेटा कार में सवार होकर कार चोरी करने आए थे.बडकल ले जाकर पहले उन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट बदली और फिर अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंचे.आरोपी कार को नागालैंड भेजने की फिराक में थे और इसे डिमांड के बाद चुराया गया था।
19 मार्च को चोरी हुई थी कार
इस मामले में ड्राइवर जोगिंदर ने शिकायत में बताया,चोरी हुई सफेद फॉर्च्यूनर कार जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा के नाम पर रजिस्टर्ड है. 19 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे उनका ड्राइवर दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में स्थित एक सर्विस सेंटर में कार छोड़ गया था.कार को सर्विस सेंटर में खड़ी कर वो खाना खाने चला गया था लेकिन जब वो वापस आया तो वहां से कार गायब थी।
read more: अल्लू अर्जुन ने फैंस को दिया तोहफा, सामने आया Pushpa 2 का रौंगटे खड़े कर देने वाला Teaser
60 से भी ज्यादा मामले दर्ज
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शाहिद पहले से ही मैदानगढ़ी थाने का घोषित बदमाश है.इसके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.वहीं,इसकी बेटी सना और दामाद फारूक को कार चुराने में मदद करने के आरोप में बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अब पुलिस शाहिद के परिवार व रिश्तेदारों की तलाश कर रही है।
शिकायत दर्ज होने के बाद बनी स्पेशल टीम
ड्राइवर जोगिंदर की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद गाड़ी को ढूढ़ने के लिए दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने एसीपी दिलीप सिंह व जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ता प्रभारी राजेंद्र सिंह डागर की देखरेख में करीब 12 पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम तैयार की.इसके बाद टीम 20 मार्च को दिल्ली से यूपी व हरियाणा के लिए रवाना हो गई थी।
read more: NIA अधिकारियों पर लगा छेड़छाड़ का आरोप,बंगाल पुलिस ने दर्ज की FIR