भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती हैं। रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला सेना में शामिल होने जा रही हैं। बता दे कि इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बल में शामिल होंगी।
Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla : बीजेपी सांसद रवि किशन की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। दरअसल एक्टर की बेटी इशिता शुक्ला जो सिर्फ 21 साल की हैं, बहुत जल्द डिफेंस ज्वाइन करने वाली हैं। इस खबर को सुनकर एक्टर के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और उनको सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
Read more: नवावो के शहर लखनऊ में खेला जाएंगा विश्वकप 2023, जानें मैच का शेड्यूल…
सिर्फ 21 साल की हैं इशिता…
रवि किशन की बेटी इशिता अभी सिर्फ 21 साल की हैं। ऐसे में इस उम्र में देश की सेवा करने का उनका यह फैसला फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। इशिता इसी साल 26 जनवरी के परेड में भी शामिल हो चुकी थी। परेड में एनसीसी की ओर से हिस्सा लेने वाली करीबन 148 महिलाओं में से इशिता भी शामिल थी।
परेड में शामिल होने पर रवि किशन ने जताई थी खुशी…
इशिता शुक्ला ने इसी गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया था। इसके लिए रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, मुझे अपनी बेटी इशिता पर गर्व है। इशिता ने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की थी। इशिता अभी सिर्फ 21 साल की हैं। जो पूरी तरह से देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं।
बेटी इशिता शुक्ला पर रवि किशन को गर्व…
रवि किशन ने एक ट्वीट में लिखा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए कड़ी मेहनत की। रवि किशन ने बताया था कि इशिता दिल्ली डायरेक्टरेट की ‘7 गर्ल बटालियन’ की कैडेट हैं।
इशिता शुक्ला के अलावा रवि किशन के 3 और बच्चे हैं, जिनका नाम है- रीवा, तनिष्क और सक्षम। इनमें से रीवा पिता की तरह एक्टिंग को करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने फिल्म मेकिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है। डांस में कुशल रीवा ने अमेरिका में एक्टिंग की पढ़ाई की है। वे नसीरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप का करीब 1 साल तक हिस्सा रही हैं।