लोकसभा चुनाव 2023 : 5 राज्यों में विधाम सभा चुनाव के नतीजों आने के बाद अब सभी दल लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी अपनी तैयारी करने में जुटे हुए , इस बीच BJP सांसद रवि किशन ने एक कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है। बता दें कि रवि किशन एक के कार्यक्रम में शामिल हुए जिस दौरान उन्होनें विपक्ष पर जमकर तंज कसाते हुए कहा कि (2024 के लोकसभा चुनाव में हम 400 सीट जीत रहे हैं, पीएम मोदी सिर्फ जनता के लिए सोचते हैं और बिना रुके काम करते हैं, वहीं जनता को पीएम मोदी पर विश्वास है, इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी साल में 6 महीने छुट्टी पर रहते हैं)
Read more : RRC Recruitment 2023: रेलवे अपरेंटिस में निकली वैकेंसी, ऐसे कैसे करें आवेदन
मोदी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती
बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरन BJP सासंद रवि किशन मीडिया दौरा कांग्रेस का कौन सा बड़ा नेता खतरा नजर आता है सावाल पर जबाव देते हुए कहा कि ( सदन में कांग्रेस नेता नींद में आते हैं ऐसा लग रहा कि पढ़ लिख कर नहीं आते हैं, कांग्रेस धर्म की राजनीति करती है, हम बीजेपी वाले सनातनी सोच है और हम सभी लोगों को साथ लेकर चलते हैं, विपक्ष की राजनीति विकास पर नहीं रही है, राहुल गांधी साल में छह महीने विदेश में छुट्टी पर रहते हैं, पीएम मोदी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है)
पीएम मोदी को देश को विश्वगुरू बनाना है
BJP सासंद रवि किशन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि (राहुल गांधी 20-30 साल बाद बहुत बड़ी चुनौती लग रहे हैं, इन्हें हिमालय पर चला जाना चाहिए, इंडिया गठबंधन पर कहा कि इनमें भगदड़ मच गई है, इन सभी को पीएम बनना है, इससे नीचे का उस गठबंधन में समझौता नहीं हैं, इस गठबंधन में सभी को प्रधानमंंत्री बनना है, पीएम मोदी से पहले कांग्रेस को अपने अंदर झांकना चाहिए, क्योंकि उनकी सरकार में ब्लंडर हुए, हमरा कश्मीर भी चला गया और ये लोग राजशाही में जीते रहे हैं, पीएम मोदी को देश को विश्वगुरू बनाना है)