Dr Bharath Shetty News: भाजपा विधायक डॉ. वाई. भरत शेट्टी, (Dr Bharath Shetty) जो पेशे से दांत के डॉक्टर हैं और दूसरी बार विधायक बने हैं, फिर से विवादों में हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर विवादित टिप्पणी की है। शेट्टी का कहना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान हिंदू विरोधी है और उनके इस बयान के लिए उन्हें सदन के भीतर थप्पड़ मारा जाना चाहिए। 2023 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में विधायक ने बताया कि 2018 में उनकी कुल संपत्ति 3.94 करोड़ थी, जो 2023 में घटकर 3.34 करोड़ रह गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास एक पिस्तौल है।
Read more: Uttar Pradesh के भी 83 पुल असुरक्षित घोषित, सीएम योगी के आदेश पर हुई जांच
राहुल गांधी पर तीखा हमला
कर्नाटक (Karnataka) के भाजपा विधायक डॉ. वाई. भरत शेट्टी ने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि हिंदू हिंसक है लेकिन यह आदमी इस बात को नहीं जानता कि अगर भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोल दी तो राहुल गांधी राख में बदल जाएंगे।” शेट्टी ने राहुल गांधी को सनकी बताया और उनके बयान को हिंदू विरोधी करार दिया।
शंकराचार्य ने राहुल के बयान को सही ठहराया
बीजेपी के इस मुद्दे को उठाने पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने भाषण में स्पष्ट किया था कि उन्होंने पूरे हिंदू समाज के लिए यह बात नहीं कही है। शंकराचार्य ने कहा कि राहुल गांधी ने शिव का चित्र दिखाकर यह बताया था कि भगवान माफी देने वाले हैं और मुश्किलों में भी दृढ़ रहने की प्रेरणा देते हैं। विधायक शेट्टी ने राहुल गांधी पर धार्मिक अवसरवादिता का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल जिस इलाके में जाते हैं, वहां के हिसाब से अपनी धार्मिक आस्था बदल लेते हैं। “गुजरात में वह शिव के भक्त बन जाते हैं, तमिलनाडु में नास्तिक और केरल में सेक्युलर कहलाते हैं,” शेट्टी ने कहा।
कांग्रेस ने जताई आपत्ति, पुलिस में शिकायत
राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने शहर के पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस बयान का संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि विधायक के इस बयान से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।
पहले भी चर्चा में रहे डॉ. शेट्टी
डॉ. शेट्टी, जिन्हें कर्नाटक में हिंदुत्व की राजनीति करने वाले चेहरे के रूप में जाना जाता है, पहले भी विवादों में रहे हैं। इस साल फरवरी में जब एक शिक्षक पर भगवान राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगा था, तो उन्होंने स्कूल के बाहर जाकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। फरवरी 2023 में 23 साल के मोहम्मद फाजिल की हत्या के बाद डॉ. शेट्टी ने राज्य सरकार से फाजिल के परिवार को मुआवजा देने की मांग की थी। इससे पहले भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या हो चुकी थी।
Read more: Shravasti में राप्ती की तबाही: बाढ़ में डूबे 28 गांव, कटान से फसलों का नुकसान
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का आक्रोश
राहुल गांधी के संसद में दिए बयान पर भाजपा (BJP) नेताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। राहुल ने कहा था कि “हिंदू हिंसा और नफरत नहीं फैला सकता, मगर भाजपा और आरएसएस के लोग नफरत और हिंसा की बात करते हैं।” इस पर भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहा है। इस तरह, डॉ. वाई. भरत शेट्टी एक बार फिर अपनी विवादित बयानबाजी के कारण चर्चा में हैं, और इस मुद्दे पर राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है।