Swati Maliwal: अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की टीम उन्हें खोजने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री आवास पर हुई कथित मारपीट के मामले में स्वाति मालीवाल लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने इस मामले पर जांच भी शुरु कर दी है. बिभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. स्वाति मालीवाल ने आखिरकार दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है और कई खौफनाक बातें बताई है.
Read More: अमरोहा में रैली के नाम पर हुडदंग,कारों पर बैठकर किया स्टंट,दरोगा ने टोका तो युवक ने धमकाया
BJP महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामला लगातार राजनीतिक गलियारों में तूल पकड़ता जा रहा है. आज भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर ‘चूड़ियां’ दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया है. तमाम राजनीतिक गलों के नेता इस मामले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले को लेकर विभव कुमार को गुरुवार को समन भेजा था. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी AAP पर लगातार हमलावर है.
इस मामले पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य ?
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने AAP नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कहा, पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है, उन्हें गिरफ्तारी करनी चाहिए. इस घटना के दोषी सिर्फ अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल भी हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए कि कैसे वे अपराध करने वाले व्यक्ति को अपने साथ लेकर घूम रहे हैं, कैसे शुचिता की बात करके गैरकानूनी कृत्य कर रहे हैं.
Read More: बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में BJP के पास कोई प्लान बी?अमित शाह ने दिया गजब का जवाब..
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर चिराग पासवान बोले..
AAP नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता कि एक मुख्यमंत्री के आवास पर यह घटना घटी… मुख्यमंत्री का रवैया देखिए जिसपर आरोप लगे हैं उसी व्यक्ति वे अपने साथ लेकर गए. अगर मुख्यमंत्री आवास पर ही महिलाएं सुरक्षित नहीं तो फिर दिल्ली में आम महिलाओं का क्या होगा? अगर मुख्यमंत्री आवास पर ही ऐसी घटना घटती है तो फिर दिल्ली में रह रही आम महिलाओं के साथ ऐसी घटना नहीं होगी इसका विश्वास मुख्यमंत्री कैसे दिलाएंगे.
BJP नेता शाइना एन.सी. ने क्या कहा ?
भाजपा नेता शाइना एन.सी. ने AAP नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कहा, जब किसी भी महिला के साथ अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न हो तो FIR करना बहुत जरूरी है. स्वाति मालीवाल DCW की अध्यक्ष रह चुकी हैं, राज्यसभा सांसद हैं और उनके पार्टी में उनका यह हाल है तो महिला सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ा सवाल उठता है. हम मांग करते हैं कि सच्चाई सामने आए और AAP इसपर कार्रवाई करे.
Read More: लोकसभा चुनाव संपन्न कराने पर BKU के कार्यकर्ताओं ने DM-SP को किया सम्मानित