Jaunpur: यूपी के जौनपुर की मल्हनी सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.हत्या की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हत्या की सूचमा मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है. मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन जांच करने में जुट गई है. प्रमोद यादव वर्तमान में भाजपा संगठन के जिला महामंत्री थे.
Read read: Test Series का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में शुरु,Bumrah की वापसी क्या इंग्लैड को पड़ेगा भारी?
बदमाशों ने कैसे दिया हत्या को अंजाम?
प्रमोद यादव को अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की सुबह उनके घर के बाहर ही गोली मार दी. बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं और घटनास्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़ फरार हो गए. वहीं, प्रमोद को जिला अस्पताल ले जाया गया,लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मौके पर बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है.बता दे कि प्रमोद यादव भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे. इसके पहले भी वे मल्हनी से भाजपा के टिकट से ही दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.
जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दे कि ये पूरी घटना जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ की है. जहां पर बदमाशों ने प्रमोद यादव को गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांत शुरु कर दी है. फिलहाल प्रमोज यादव के हत्या मामले में किसी के खिलाफ आरोप तय नहीं हुए है. पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है. इसके लिए बाकायदा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और चश्मदीदों को खोज रही है.
Read More: छोटा कद-18 किलो वजन,फिर भी नहीं मानी हार,Doctor बने गणेश बरैया,जानें बुलंद हौसले के पीछे की कहानी..