Input-Aarti
लखनऊ: कहते है कि लोकसभा का रास्ता यूपी से होकर जाता है क्योंकि यूपी देश को 80 लोकसभा सांसद सौंपता है इसलिए बीजेपी हो या फिर सपा या फिर कोई अन्य पार्टी सभी का फोकस सिर्फ उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरण को साधना होता है। 2024 का चुनाव नजदीक है सभी पार्टियां अभी से चुनावी वैतरणी को पार करने के लिए जुट गई हैं। खासकर बीजेपी और सपा में बैठकों का दौर लगातार जारी है, बैठकों के जरिए दोनों ही पार्टियां आगामी चुनाव को लेकर जबरदस्त मंथन कर रही हैं।
वहींयूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुट चुकी है.जहां रणनीति के मुताबिक बीजेपी 8 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने की तैयारी में है.वहीं 80 सीटों पर विस्तारक तैयार करने के लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है.बता दें कि नगर निगम से लेकर नगर पंचायत में ये ट्रेनिंग दी जाएगी. जनता से ज्यादा जुड़ने के लिए ये ट्रेनिंग दी जाएगी.
Read More: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से सेना का जवान लापता, कार से मिले खून के धब्बे
‘मिशन 80’ पर बीजेपी का फोकस
जिला अध्यक्ष सम्मेलन के साथ ट्रेनिंग की भी शुरूआत होगी.जहां 5 और 6 अगस्त को गाजियाबाद में नेताओं की ट्रेनिंग होगी.7 और 8 अगस्त को 67 जिलों में पंचायत अध्यक्षों की ट्रेनिंग होगी.इसके अलावा 12 और 13 अगस्त को अयोध्या में अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं की ट्रेनिंग होगी.19 और 20 अगस्त को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग होगी.21 अगस्त को वाराणसी में काशी के सदस्यों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी.